जमशेदपुर।14दिसबंर(हि.स.)
केन्द्र सरकार के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय संयुक्त सचिव (सामाजिक सुरक्षा) सुरेन्द्र सिह अध्यक्षता में विजन 2022 के विषय के सन्दर्भ पर एक बैठक सर्किट हाउस में की गयी। जिसमें संबंधित पदाधिकारियों को लक्ष्य हासिल करने का निदेश दिया। उन्होंने कहा कि आज की जो यह बैठक की जा रही है उसका उद्देश्य यह है कि सरकार की जो भी योजनाएं चलायी जा रही है वह आम लोगों तक सही तरीके से पहुँचे। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि पूरे देश में 115 जिले को पिछड़ा जिला चिह्नित किया गया है उसमे एक जिला यह भी है। इस अवसर पर उप विकास आयुक्त सूरज कुमार द्वारा जिला में फोकस एरिया के तहत चलाए जा रहे विकास से संबंधित जानकारी से संबंधित प्रेजेंटेशन प्रस्तुत किया गया।
नीति आयोग के नोडल पदाधिकारी सुरेन्द्र सिंह, ने स्वास्थ्य, शिक्षा, कृषि, विद्युत, मनरेगा, सामाजिक सुरक्षा, स्किल डेवलपमेंट एवं एस0एच0जी0 के द्वारा चलायी जा रही योजनाओं के विषय में विशेष जानकारी प्राप्त की तथा अपने सुझाव संबंधित अधिकारियों को दिया। उन्होंने कहा कि एस0एच0जी0 के माध्यम से जो रूपये ऋण के तौर पर महिलाओं को दिये जा रहे है उसका सही इस्तेमाल हो रहा है या नही इसकी भी जांच फील्ड में जाकर की जाए तथा इसके लाभ के विषय में जानकारी उपलब्ध करायी जाए। इस अवसर पर उप विकास आयुक्त सूरज कुमार ने एस0एच0जी0 के विषय में जानकारी दिया कि इससे ग्रामीण स्तर पर महिलाओं की आर्थिक स्थिति में सुधार हो रहा है तथा महाजनी प्रथा समाप्त हो रही है। श्री कुमार ने यह भी जानकारी दिया कि नक्सल प्रभावित ग्रामीण क्षेत्रों में अपरोच रोड के निर्माण से नक्सलवाद समाप्त हो चुके है इसकी पुष्टि पुलिस विभाग के द्वारा की जा चुकी है। सुरेन्द्र सिंह, ने कहा कि प्रत्येक गांव में सरकार की संस्था रहनी चाहिए जिससे कि विकास को गति मिले। श्री सिंह ने कहा कि फोकस एरिया के तहत जो 30 गांवों में विकास के कार्य किये जा रहे है उसी प्रकार से पूरे जिले में सभी एजेंसियां कार्य कर जिला के विकास को गति प्रदान करें।
श्री सिंह ने कहा कि आने वाले 5 वर्षों के लिए विकास की स्ट्रेटजी क्या होगी तथा इसके लिए कितने फण्ड की आवश्यकता होगी इसकी योजना तैयार कर प्रतिवेदन दिया जाए। साथ ही यह भी कहा कि जितनी भी योजनाएं चल रही है उसका फीडबैक प्राप्त करे कि इस योजना से आम लोग लाभांन्वित हुए हैं या नही, इस विषय में सही सही प्रतिवेदन उपलब्ध कराया जाए।
इस अवसर पर उपायुक्त अमित कुमार, वरीय पुलिस अधीक्षक अनूप टी0 मैथ्यू, उप विकास आयुक्त सूरज कुमार, विशिष्ट अनुभाजन पदाधिकारी श्री विन्देश्वरी तत्मा, परियोजना निदेशक आई0टी0डी0ए0 बी0 महेश्वरी, निदेशक एन0आर0ई0पी0 श्रीमती रंजना मिश्रा, जिला योजना पदाधिकारी अजय कुमार, जिला शिक्षा अधीक्षक बाँके बिहारी, सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा, कार्यपालक अभियंता पथ निर्माण, कार्यपालक अभियंता पेयजल एवं स्वच्छता विभाग, कार्यपालक अभियंता विद्युत, स्कील डेवलपमेंट पदाधिकारी, श्रम एवं नियोजन तथा अन्य पदाधिकारीगण उपस्थित थे।
Comments are closed.