जमशेदपुऱ।
पूर्व सांसद और कांग्रेस के झारखंड प्रदेश अध्यक्ष डॉ.अजय कुमार आज आचार संहिता के एक पुराने मामले को लेकर जमशेदपुर कोर्ट पहुंचे. यहां सीजेएम जीके तिवारी की कोर्ट में उनकी गवाही हुई. मामला 2011 के लोकसभा उपचुनाव से जुड़ा है जब तत्कालीन साकची इंस्पैक्टर भोला प्रसाद सिंह के बयान पर डॉ. अजय कुमार के खिलाफ आचार संहिता उल्लंघन का मामला दर्ज किया गया था. डॉ. अजय कुमार पर साकची थाना क्षेत्र के कालीमाटी रोड में स्थित पुलिस चौकी पर जेवीएम का पोस्टर लगाने का आरोप लगा था. आज कोर्ट में डॉ.अजय कुमार ने अपने उपर लगे तमाम आरोपों को गलत बताया.केस में अब आगे बहस होगी.2011 में डॉ. अजय कुमार जेवीएम से जुड़े थे और लोकसभा उपचुनाव में बतौर जेवीएम प्रत्याशी जमशेदपुर लोकसभा क्षेत्र से विजयी बने थे.
Comments are closed.