जमशेदपुर।
लाख कोशिशो के बावजुद शहर में चोरी का रुकने का नाम नही ले रहा है। आज भी चोरो ने बागबेड़ा थाना क्षेत्र स्थित टाटानगर स्टेशन रोड स्थित एक जेनरल स्टोर का छज्जा काट कर चोरो ने लाखों रुपए की संपत्ति चोरी करी ली। चोरो के द्वारा यही नही दुकान मे रखे पच्चीस हजार के सिक्के के अलावे करीब 15 हजार लेकर चलते बने। चोरो ने इस दुकान को एक माह के अंदर दुसरी बार निशाना बनाया है।
इस सबंध मे दुकानदर टिकु ने बताया कि प्रतिदिन की भाति जैसे ही सुबह दुकान खोला तो देखा कि एलवेस्टर टुटा हुआ है।और दुकान के सामन गायब है। टिकू ने बताया कि चोरो ने मेरे दुकान को दुसरी बार निशाना बनाया है। और इस बार पचास हजार के लगभग नगद और करीब तीन लाख का समान चोरी कर ले गए है।
वही घटना स्थल पहुंचे बागबेड़ा थाना प्रभारी रामाश्रय प्रसाद ने भी घटना की पृष्ठि करते हुए कहा कि जल्द ही पुलिस चोर को पकड़ लेगी। फिलहाल बढती चोरी की घटना को देखते हुए पेट्रोलिंग बढा दिया गया है।
Comments are closed.