जमशेदपुर।
बी पी एल परिवार के जिला प्रशासन के द्वारा जारी किया आय प्रमाण पत्र की खामियां को जमशेदपुर अभिभावक संध के द्वारा उपायुक्त कार्यलय के समीप प्रदर्शन किया गया। प्रदर्शन के उपरांत जमशेदपुर अभिभावक संध के द्वारा उपायुक्त के नाम एक मांग पत्र सौपा गया। दिए गए ज्ञापन के माध्यम से मांग की गई कि जिला प्रशासन के द्वारा बी पी एल आय प्रमाण पत्र 72 हजार से रुपए वाले को जारी नही किया जा रहा है।जिससे बीपीएल परिवार वाले को स्कूल में नामांकन कराने में काफी दिक्कतो का सामना करना पड़ रहा है। इस मामले को जिला के उपायुक्त अपने संज्ञान मे लेकर बी पी एल परिवार वाले को 72 हजार से कम का आय प्रमाण जारी करवाए।
इस सबंध में जमशेदपुर अभिभावक संध के डॉ उमेश कुमार ने बताया कि पिछले साल सरकार ने अधिसुचना जारी की थी कि जिसकी वार्षिक आय साल में 72 हजार से कम हो उसे ही बी पी एल परिवार माना जाएगा। उसी आधार पर कई गरीब परिवारो ने अपना बी पी एल कार्ड बनवा कर शहर के निजी स्कूलो मे अपने बच्चो का नामांकन करवाया। लेकिन इस बार जो भी गरीब परिवार अपना आय प्रमाण पत्र बनवाने सी ओ कार्यलय जा रहे है। वहा पर किसी का भी आय प्रमाण पत्र75 हजार से नीचे का नही बनाया जा रहा है। इस कारण इन परिवारो अपने बच्चो का निजी स्कूलो में नामांकन कराने में कठिनाईय़ो सामना करना पड रहा है। उन्होने कहा उपायुक्त से मांग करते हुए कहा इस मामले वे स्वंय संज्ञान में लेकर उन गरिब परिवार वाले का 72 हजार से नीचे का आय प्रमाणपत्र बनाने के लिए आदेश निर्गत करे।
Comments are closed.