जमशेदपुर ।
एम जी एम अस्पताल में आग से झुलसकर ईलाज करा रहे एक व्यक्ति की मौत हो गई। वही मरीज की मौत के बाद उसके परिजनो ने अस्पताल में जमकर हंगामा किया। परिजनो का कहना है कि डॉक्टरो की लापरवाही के कारण उनकी मौत हुई है।
बताया जाता है कि सरजामदा निवासी सूरज नायक और उसकी पत्नी दो दिनों पहले ही खाना बनाने के क्रम में स्टोफ़ से झुलसकर घायल हो गए थे। इलाज के लिए दंपति को एमजीएम अस्पताल में भर्ती कराया गया था । इधर इलाज के बाद पत्नी की स्थिति में इलाज के दौरान सुधार हुआ। उसके बाद डॉक्टरो ने उसकी छुट्टी देदी थी। लेकिन पति सूरज नायक की स्थिति और बिगड़ती चली गई । रविवार की शाम सूरज नायक की मौत हो गई। इधर मृतक के परिजनों ने एमजीएम अस्पताल के डॉक्टरों व अन्य कर्मचारियों पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा किया और शव अस्पताल के बर्न वार्ड से उठाने से साफ इंकार कर दिया काफी देर तक अस्पताल प्रबंधन और सुरक्षा कर्मी परिजनों को समझाते रहे लेकिन वह आरोपी डॉक्टरों व कर्मचारियों पर कार्रवाई की मांग कर रहे थे।
Comments are closed.