प्लेसमेंट ड्राइव का पहला दिन
जमशेदपुर। स्थानीय आर वी एस काॅलेज आॅफ इंजीनियरिंग एण्ड टेक्नोलाॅजी, जमशेदपुर में रोजगार मेला में 18 कंपनियों की शिरकत झारखंड सरकार के उच्च तकनीकी शिक्षा एवं कौशल विकास विभाग की ओर से आयोजित रोजगार मेले में आर वी एस में 18 कंपनीयों ने हिस्सा लिया। रोजगार मेले में आज कुल 1013 छात्रों ने आॅन लाइन रजिस्ट्रेशन कराया है नौ दिसंबर को 2016 एवं 2017 में पास आउट इंजीनियरिंग, पाॅलीटेक्निक के अलावा कोल्हान विश्वद्यिालय के नैक ग्रेड से वर्ष 2017 में पास बी0 एस0 सी0 एवं एम0 एस0 सी0 के विधार्थी हिस्सा लेंगी आर वी एस काॅलेज ने छात्रों की आने जाने के लिए बस की व्यवस्था भी की है। नौ दिसंबर को ज्यादा छात्रों के शामिल होने की उम्मीद है। इसी मेले के मद्देनजर उपायुक्त (पूर्वी सिंहभूम) ने भी आर वी एस काॅलेज का दौरा किया।
Comments are closed.