जमशेदपुर।
शहर के सोनारी विमान तल में उसवक्त बड़ा हादसा होते होते टल गया जब मुख्य सचिव राजवाला वर्मा को रांची जा रहा हेलीकाप्टर में उडने के उपरांत खऱाबी आ गई। वही हेलीकाप्टर के पायलेट से सुझबूझ का परिचय देते हुए तुरंत हेलीकाप्टर को रनवे में उतार लिया।
दरअसल मुख्य सचिव राजबाला वर्मा शहर में एंप्लॉयर कॉन्क्लेव में शामिल होने जमशेदपुर पहुँची थी। कार्यक्रम समाप्त होने के बाद यहाँ से उन्हें हवाई मार्ग से वापस रांची जाना था। सुत्रो से जानकारी अनुसार सोनारी हवाई अड्डे पर राजबाला वर्मा जैसे ही चॉपर में बैठी और चॉपर ऊपर उठा उसमे जोर जोर आवाज़ आने लगी। लगभग छह फीट ऊपर जाने के बाद चॉपर को वापस रनवे पर उतारा गया, फिर उसे ठीक करने का प्रयास किया गया, फिर दोबारा चॉपर मुख्य सचिव में साथ उड़ने का प्रयास किया लेकिन वापस छह से सात फिट पर चॉपर को जमीन पर उतरना पड़ा, काफी प्रयास के बाद भी चॉपर ठिक नहीं हुआ , जिसके बाद मुख्य सचिव सड़क मार्ग से रांची के लिए प्रस्थान कर गई ।
Comments are closed.