जमशेदपुर-सामूहिक विवाह के सहयोगी सदस्यों को ‘समाधान’ ने किया सम्मानित

71
AD POST

स्मृति चिन्ह एवं सम्मान पत्र भेंटकर संस्था ने व्यक्त की कृतज्ञता
● सामूहिक शुभ विवाह समारोह के सफलतापूर्वक समापन पर आयोजित हुई थी सम्मान समारोह

AD POST

जमशेदपुर ।

सामूहिक शुभ विवाह समारोह में सहयोगी की भूमिका निभा रहे विभिन्न संगठनों से जुड़े सदस्यों को शुक्रवार को समाधान ने सम्मानित किया। बिष्टुपुर स्थित एक होटल में आयोजित सम्मान समारोह में समाधान ने लगभग 80 लोगों को प्रशस्ति पत्र एवं स्मृति चिंन्ह भेंटकर सामूहिक शुभ विवाह समारोह में श्रमदान करने हेतु आभार और कृतज्ञता व्यक्त की। संस्था के मुख्य संरक्षक दिनेश कुमार एवं अध्यक्ष पूनम विग के हाथों सम्मान पत्र भेंट किये गए। इस दौरान समाधान ने सभी सदस्यों के लिए स्नेहभोज का भी आयोजन किया था। मौके पर संस्था की अध्यक्ष पूनम विग ने कहा कि लगातार तीसरे वर्ष सामूहिक शुभ विवाह समारोह निर्बाध एवं शांतिपूर्वक सफ़ल आयोजन रहा। इसमें श्रमदान करने वाले अथवा अन्य रूप से मदद करने वाले विभिन्न सामाजिक,राजनीतिक एवं आर्थिक गतिविधियां आधारित संस्थाओं के प्रतिनिधियों को सम्मान पत्र सौंपकर अभिनंदन किया गया। मौके पर समाधान के मुख्य संरक्षक दिनेश कुमार ने भी सहयोगियों के प्रति आभार व्यक्त किया। इस दौरान समाधान के दिनेश कुमार, पूनम विग, पूनम साहू, कुलजीत सदाना, हरजीत भाटिया, बीना खीरवाल, अमिता महेंद्रू, सुनीता सचदेव, अंजलि सिंह, अंकित आनंद, अमरजीत सिंह राजा, आशिष गुलाटी, सरबजीत सिंह भाटिया समेत अन्य मौजूद थें। वहीं सम्मानित होने वाले विभिन्न संगठनों से जुड़े सदस्यों में विशेष रूप से सुशांतो पांडा, प्रोबिर चटर्जी राणा,बंटी अग्रवाल,अनिता विभार, कमलेश विभार,विनोद प्रसाद,रंजीत पांडेय,आदित्य मोदी, अमित मिश्रा,देवेंद्र सिंह, सोनिया साहू, सरस्वती साहू,अनुकृति, आशिष,करण, रविंद्र बाग,राजेश,रंजीत सिंह,नरेंद्र सिंह पिंटू,अमिष अग्रवाल,अशोक सामंता,सुभद्रा साहू,लतिका,मनोज विश्वकर्मा, निक्कू, प्रमिला,ताप्ती,विद्या देवी,राकेश राव,पिंकी नाग,संतोष भुइयाँ,पुष्पा,कपिल कुमार,प्रत्युष सिंह,नरेश तांडिया, मंजू साहू,बुलबुल, बबलू झा, हेमा साहू,कामेश्वर,हेमंत अग्रवाल, चित्रा,भावना,कांता, काज़ल समेत अन्य सदस्य मौजूद थें।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More