जमशेदपुर।
उपायुक्त अमीत कुमार ने बुधवार को मानगो बस पड़ावा का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उपायुक्त नें कई अतिक्रमीणकारियो को फटकार लगाई। इस दौरान उपायुक्त के आदेश पर एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। इस दौरान उपायुक्त अमित कुमार के साथ एडीएम सुबोध कुमार, एसडीओ माधवी मिश्रा, सीसीआर डीएसपी सुधीर कुमार समेत कई बड़े अधिकारी मौजूद थे। वही मानगो बस स्टैंड में गंदगी और अवैध कब्जा देख उपायुक्त अमित कुमार भड़क उठे। निरीक्षण के उपरांत उपायुक्त ने वहां मौजूद अधिकारियों को कई आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने 24 घंटों के अंदर बस स्टैंड को पूरी तरह कब्ज़ा मुक्त कराने का निर्देश दिया। मानगो बस स्टैंड से आये दिन हजारों की संख्या में यात्रियों का आवागमन होता है। इस बस स्टैंड से उड़ीसा, बिहार और बंगाल के अलावा अन्य राज्यों में भी बसों की आवाजाही होती है।
गौरतलब है कि पिछले दिनो जमशेदपुर प्रवास के दौरान मुख्यमंत्री ने इस बस स्टैंड को अंतरराष्ट्रीय मानकों से लैस बस स्टैंड बनाने की घोषणा की है। उसी घोषणा के अनुरुप उपायुक्त के द्वारा पहल शुरु कर गई है।
Comments are closed.