सरायकेला-ईचागढ़ में प्रधानमंत्री आवास के नाम लाखों रूपये की ठगी । दो व्यक्ति के नाम पर एस डी एम को लिखित शिकायत किया गया ।
सरायकेला-खरसवाॅ।
जिला सरायकेला-खरसवाॅ के ईचागढ़ प्रखण्ड में प्रधानमंत्री आवास के नाम पर पाटपुर निवासी सुदाम मार्डी व हुटुप निवासी बलराम मांझी के द्वारा प्रखण्ड के सभी पंचायत के लोगों को गुमरहा कर 75 व्यक्तियों से 1500 रूपयें की राशि लेकर आवास दिलाने के लिए जाली दस्तावेज के आधार दिखाकर दोनों व्यक्तियों ने ठगी को अंजाम दिया।
उक्त मामले को लेकर ईचागढ़ के ग्रामीणों द्वारा एक संवाददाता सम्मेलन का आयोजन किया गया । आयोजनकर्ता ने बताया की ग्रामीणों को प्रधानमंत्री आवास योजना में सभी को आवास देने के नाम पर चार पंचायत गौरांगकोचा, चिमटिया, लेटेमदा, पाटपुर के ग्रामीणों से 1500 रूपये लिया गया । जिसकी लिखित शिकायत अनुमण्डल पदाधिकारी व अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी को ग्रामिणों द्वारा सौपा गया था । आवेदन के आधार पर अनुमण्डल पदाधिकारी द्वारा जांच भी हुई । अनुमण्डल पदाधिकारी 21 नमम्बर को ग्रामीण जांच के दौरान सुदाम मार्डी को ईचागढ़ थाना को सौपा दिया गया । आयोजन कर्ता ने बताया की 21 नमम्बर से 23 नमम्बर तक थाना में जांच के नाम पर रखा गया और छोड़ दिया गया । आयोजन करता ने बताया की ईचागढ़ थाना प्रभारी के द्वारा ग्रामीणों को धमकाया जा रहा है की इस मामले को आगे ले जाने पर सभी के उपर एफआईआर दर्ज कर दिया जायेगा ।
ईचागढ़ के ग्रामीण न्याय के लिए डरकर अनुमण्डल कार्यालय भी जाने से डर रहा है । न्याय के लिए अब मुख्यमंत्री दरवाजा खटखटाने की मान बना रही है । इस मौके पर दिलेश्वर महतो चिमटिया, जगरण सोरेन गौरांगकोचा, तरून कुमार बेसरा,अमित महतो चिमटिया उपस्थित थे ।
Comments are closed.