रांची।
झारखंड सरकार ने कई सचिवों का तबादला कर दिया है. सुखदेव सिंह को वित्त विभाग का सचिव बनाया गया है, तो यूपी सिंह को शिक्षा विभाग की जिम्मेवारी सौंपी गयी है. विनय चौबे समाज कल्याण विभाग के सचिव होंगे, जबकि लंबे समय तक राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के सचिव केके सोन अब सिंचाई विभाग के सचिव होंगे.
शिक्षा सचिव आराधना पटनायक को पीएचईडी, अमिताभ कौशल को खाद्य आपूर्ति, समाज कल्याण विभाग के सचिव हिमेश भाटिया को स्टेड इंस्टीट्यूट ऑफ रूरल डेवलपमेंट (सर्ड) का सचिव बनाया गया है. कई और सचिवों का तबादला किया गया है. शुक्रवार की रात तक तबादलों की अधिसूचना जारी हो सकती है
Comments are closed.