चक्रधरपुर।
शुक्रवार शाम को चक्रधरपुर नगर परिषद के चेयरमैन केडी शाह ने तीन सड़कों का शिलान्यास विधिवत रूप से पूजा अर्चना कर वह शिलापट्ट का अनावरण कर किया ।तीनों सड़कों का निर्माण की मांग वर्षों से स्थानीय लोगों के द्वारा की जा रही थी देर शाम किए गए शिलान्यास में वार्ड नंबर 19 में हाजी मुख्तार के घर से हाजी रशीद के घर तक पीसीसी पथ निर्माण राशि 3लाख 24000 इसी प्रकार पीपल के पेड़ से हैदर लारी के घर तक पीसीसी पथ का निर्माण 6 लाख 63 हजार की लागत जबकि टोकलो वार्ड नंबर 8:में अमर बोदरा के घर से रिंकू सिंह के घर तक पीसीसी पथ निर्माण की शिलान्यास की गई जो 84 हज़ार की लागत से बनेगी।इस अवसर पर नगर परिषद के चेयरमैन
केडी साह अलावे पूर्व वार्ड पार्षद राजू प्रसाद वार्ड पार्षद जनेफर जबी , पिरूल हक कमाल अख्तर के अलावा काफी संख्या में स्थानीय लोग मौजूद थे नगर परिषद के चेयरमैन ने कहा कि बताया कि नगर परिषद इलाके में लगातार सड़कों का निर्माण के साथ-साथ नाली एवं सड़कों का भी निर्माण की योजना है इसके अलावा स्वच्छ भारत अभियान के तहत शौचालय निर्माण का कार्य युद्धस्तर पर जारी है स्थानीय लोगों की समस्याओं के समाधान के लिए लगातार कार्य कर रहे हैं आने वाले समय में प्रत्येक वार्ड में घूम-घूमकर योजनाओं का निरीक्षण कर जो काम नहीं हुआ है उस कार्य को भी पूरा करने की योजना उनके द्वारा बनाई गई है ताकि स्थानीय लोगों की समस्याओं का समाधान तवरित ढंग से हो।
स्थानीय लोगों द्वारा नगर परिषद के चेयरमैन केडी शाह का स्वागत भी किया गया।
Comments are closed.