शेखपुरा -शहरी क्षेत्रों में सरकार ने किया किरोसीन तेल का वितरण बन्द, सरकार के इस आदेश से लाभुकों में मचा हाहाकार.
शेखपुरा. ललन कुमार.
शहरी क्षेत्रों में जन वितरण प्रणाली और ठेला भेंडरों के माध्यम से होने वाले किरोसीन तेल का वितरण सरकार ने बन्द कर दिया है।सरकार के इस फैसले से शहरी क्षेत्र के गरीबो में हाहाकार मच गया है। लाभार्थियों में अहियापुर के रजिया खातून,रामधनी मांझी,लालबाग के पिंटू कुमार चकदिवान के रामानुज कुमार समेत अन्य ने बताया कि पीडीएस डीलर अब किरोसीन तेल नहीं दे रहे हैं। डीलर द्वारा किरोसीन तेल नहीं देने से वे लोग अंधेरे में जीने को विवश हैं।वे लोग काफी गरीब लोग हैं।बिजली कनेक्शन लेने पर बिल देने में असमर्थ हैं।वे लोग किरोसीन तेल वाला लैम्प जलाकर काम चला लेते थे लेकिन अब किरोसीन नहीं मिलने पर कैंडल जलाकर काम करना पड़ रहा है।बच्चे जो किरोसीन तेल के लैम्प में पढ़ते थे अब उन्हें कैंडल की रोशनी में पढ़ना पढ़ रहा है। कैंडल जलाने पर वजट में वृद्धि हो गयी है।वहीं ग्रामीण क्षेत्रों में एपीएल और बीपीएल कार्ड धारी को पूर्व की तरह किरोसीन मिलता रहेगा। इस बाबत एसडीएम राकेश कुमार ने बताया कि सरकार ने शहरी क्षेत्र के नगर परिषद और नगर पंचायत क्षेत्रों में पीडीएस और ठेला भेंडरों के माध्यम से नम्बर माह से किरोसीन का वितरण करना बन्द कर दिया है।शहरी क्षेत्र के लिए किरोसीन का आबंटन नही आया है।उन्होंने बताया कि ग्रामीण क्षेत्रो में ठेला भेंडरों के माध्यम से पूर्व की भांति बीपीएल कार्डधारी को 2 ली औए एपीएल कार्ड धारी को 01 ली किरोसीन तेल मिलता रहेगा। ग्रामीणों के बीच किरोसीन तेल वितरण के लिए प्रति ठेला 750 ली और सुदूरवर्ती थानों के लिए 443 ली किरोसीन तेल का आबंटन प्राप्त हुआ है।
Comments are closed.