दुर्घटनाओं के साथ साथ सडकों पर गंदगी के लिए जिम्मेदार हैं आवारा पशु
जमशेदपुर। जमशेदपुर अक्षेस जुस्को की मदद से शहर में घूमने वाले आवारा पशुओं की धर पकड़ के साथ उनके मालिकों पर कार्रवाई की तैयारी कर रहा है। विशेष पदाधिकारी संजय कुमार ने कहा कि प्रायः देखा जा रहा है कि जमशेदपुर की प्रमुख सड़कों से लेकर गली मोहल्लों में आवारा पशु विचरण करते रहते हैं. जिससे न केवल दुर्घटनाएं होती हैं बल्कि जगह जगह मल-मूत्र फ़ैलाने के साथ डस्टबिन से कूड़ा गिराकर गंदगी फैलाते हैं। स्वच्छ सर्वेक्षण 2018 के मद्देनज़र व्यापक तैयारियों के बीच कोई ऐसा कदम नहीं छोड़ा जा रहा है जो शहर की स्वच्छता पर प्रतिकूल प्रभाव डालता हो। संजय कुमार ने बताया कि शीघ्र ही इसके लिए एक हेल्पलाइन जारी की जाएगी ताकि लोग आसपास मौजूद आवारा पशुओं की शिकायत कर सकें। बताया कि रिहायशी कालोनियों के बीच मौजूद खटालों पर भी जुर्माना के साथ साथ विधिसम्मत कार्रवाई की जाएगी।
Comments are closed.