चाईबासा-़संसदीय क्षेत्र के सुदूरवर्ती लोगो का हेल्थ चेकअप करेगी एम्स दिल्ली की विशेषज्ञों डॉक्टरों की टीम
गिलुआ ने स्वास्थ्य मंत्री चंद्रवंशी से मिलकर बनाई रूप रेखा
जनवरी 15 के बाद शुरू होगी हेल्थ शिविर
चक्रधरपुर।
सिंहभूम लोकसभा क्षेत्र के सुदूरवर्ती इलाकों के लोगों को चिकित्सा का लाभ दिलाने की दिशा में अब सांसद लक्ष्मण गिलुवा ने प्रयास शुरु कर दिए है यह योजना मकर संक्रांति के ठीक बाद शुरू करने की प्लानिंग बनी है ।इस मामले को लेकर मंगलवार को रांची में हेल्थ मिनिस्टर रामचंद्र चंद्रवंशी से मुलाकात किए।
सांसद श्री गिलुवा ने हेल्थ मिनिस्टर के साथ हुई वार्ता के बाद बताया कि योजना को धरातल पर उतारी जाएगी जनवरी यानी मकर संक्रांति के बाद।
इसके लिए पूरी कार्यक्रम की रूपरेखा बना ली गई है संसदीय क्षेत्र के 10 प्रखंडों का चयन कर लोगों को फ्री हेल्थ चेकअप एवं दवा देने की योजना के तहत चक्रधरपुर ,सोनुआ,झींकपानी तांतनगर मंझारी सरायकेला के अलावे गुदड़ी आनंदपुर,नोवामुंडी समेत अन्य प्रखंडों में यह चेकअप शिविर लगाई जाएगी। प्रथम राउंड के बाद पुनः शिविर का आयोजन के बाद दूसरे राउंड में पुनः चयनित कर लोगो को चिकिस्ता सेवा का लाभ पहुंचाया जाएगा।
शिविर में मेडिकल जांच होगी एवं उसी के अनुरूप लोगों को दवा भी उपलब्ध कराई जाएगी । जरूरत पड़ने पर चयन कर और भी प्रखंडो में इस प्रकार की शिविर का आयोजन किया जाएगा। शिविर प्रखण्ड स्तर पर होगी ।लोग सुविधा अनुसार शिविर में पहुंच कर अपना हेल्थ जांच करवा सकते है।
***
दो माह के अंदर अनुमण्डल अस्पताल चक्रधरपुर होगा सुविधाओं से लैस
चक्रधरपुर अनुमण्डल अस्पताल में मरीजों को सुविधा दिलाने के सबन्ध में भी सांसद लक्ष्मण ने मंत्री के साथ वार्ता हुई मंत्री को यहां की समस्याओं से अवगत कराने के बाद मंत्री ने सांसद श्री गिलुआ को आश्वासन दिए कि दो माह के अंदर पूरी सुविधाओं से लैस कर दिया जाएगा।
Comments are closed.