चक्रधरपुर। ईटीहासा पंचायत के ग्राम गेड़ेडीह के प्राथमिक विद्यालय के प्रागण में ग्रामीण मुंडा मुकेश बानरा कि अध्यक्षता में एक बैठक का आयोजन किया गया जिसमें विधायक शशिभूषण सामाड शामिल हुए | ग्रामीणों ने माननीय विधायक का पुरे गर्मजोशी से स्वागत किया | ग्रामीणों ने बारी-बारी से अपनी समस्याओं से माननीय विधयक को अवगत कराया | ग्रामीणों ने शिकायत कि – गाँव में विधुतीकरण के समय बिजली विभाग के टेकेदार नेफाल द्वारा ग्रामीणों से बिजली का खम्भा गड्वाया गया था, जिसका भुगतान टेकेदार द्वारा अब तक नहीं किया गया है | जिससे ग्रामीणों में रोष है | विगत 4 महीने पूर्व गाँव में आंधी- तूफ़ान से 9 बिजली के खम्भे गिर गए, जिसके कारण पूरा गाँव अँधेरा में डूबा हुआ है | बिजली विभाग से कई बार इसकी शिकायत की गई परन्तु विभागीय उदासीनता के कारण अब तक उन खम्भों को नहीं लगाया गया है | ग्रामीणों ने बताया कि गाँव में पेयजल की काफी समस्या है | गर्मीं के दिनों में तालाब भी सुख जाते हैं, नहाने के लिए भी पानी का अभाव हो जाता है | समस्या सुन कर विधायक ने कहा कि जल्द ही बिजली विभाग से बात कर नया बिजली का खम्भा एवं बकाया मजदूरों का भुगतान कराया जाएगा और पेयजल हेतु विधायक फण्ड से एक डीप बोरिंग का निर्माण किया जाएगा | नहाने के लिए गाँव में स्थित सरकारी तालाब का भूमि सरंक्षण विभाग से गहरीकरण का काम करवाया जाएगा | ग्रामीणों ने माननीय विधायक से शिकायत की – डीलर सामू हेम्ब्रोम द्वारा ग्रामीणों को कम राशन दिया जाता है | एक महिना राशन नहीं लेने पर, दुसरे महिना राशन मांगने पर उस महिना का राशन भी नहीं दिया जाता है | शिकायत सुन कर माननीय विधायक ने कहा – इसकी शिकायत MO से की जाएगी एवं डीलर पर उचित कर्रवाई की जायेगी | ग्रामीणों ने शिकायत कि- प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत् बन रहे आवास में भुगतान समय पर नहीं हो रहा है जिससे ग्रामीणों को आवास पूरा करने में काफी कठिनाई हो रही है | शिकायत सुन कर माननीय विधायक ने कहा कि भुगतान के बारे में प्रखण्ड विकास पदाधिकारी से बात की जायेगी |
विधायक ने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा – आज रघुवर सरकार हम आदिवासी मूलवासी का शोषण कर रही है | सरकार यहाँ के जल जंगल जमीन को पूंजीपतियों के हाथ में बेचना चाहती है | हमें ऐसी सरकार को 2019 में उखाड़ फेंकना है | माननीय विधायक ने ग्रामीणों से आग्रह किया कि सभी अभिभवाक अपने बच्चों को स्कूल जरुर भेजें, क्योंकि हम शिक्षा से ही समाज का भला कर सकते हैं |एतिहासिक ब्राह्मणी मंदिर का सौंदर्यकरण किया जाएगा – शशि भूषण सामाड
विधायक ने गाँव के दौरे क्रम में ऐतिहासिक ब्राह्मणी मंदिर का दर्शन किया | दर्शन के दौरान विधायक ने कहा – यह मंदिर हमारे क्षेत्र का ऐतिहासिक जगह है, इसे विकसित करने की जरुरत है | सरकार से इसके जीर्णोद्धार की मांग की जाएगी | विधायक ने अपने फण्ड से मंदिर जाने वाले रास्ते पे भक्तगणों के लिए एक शेड एवं एक चापाकल निर्माण करा देने की घोषणा की |
मौके पर झा०मु०मो० के जिला उपाध्यक्ष श्री प्रेम मुंडरी, वार्ड सदस्य सोमो बंकिरा, विष्णु बानरा, बीरसिंह बोदरा, बागुन सामाड, सोपो बानरा, सोमवारी गोप, नितिमा बानरा, जोगा पूर्ति, सुकुरमुनि पूर्ति समेत सैकड़ों ग्रामीण उपस्थित थे |
Comments are closed.