बंद घरों में लाखों की चोरी
जमशेदपुर।
सोनारी थाना क्षेत्र स्थित विजय शताब्दी अपार्टमेंट में मंगलवार के दोपहर के वक्त चोरों ने एक ही साथ तीन फ़्लैट मे चोरी करने का मामला प्रकाश में आया है। बताया जाता है कि एक घर के मालिक दो दिनों पूर्व ही अपने परिवार के साथ शहर से बहार घुमने के लिए गए हुए थे, वहीँ दूसरी और अन्य दो फ़्लैट के लोग मात्र एक घंटे के लिए घर पर ताला लगाकर बहार गए हुए थे और जब वे घर वापस आये तो उन्होंने घर का ताला टुटा हुआ पाया और घर के भीतर से सभी सोने के आभूषण गायब थे, यह चोरी लाखों में है। चोरो नें इस घटना को अंजाम मात्र एक घंटा में दिया है। इस घटना की सुचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की छानविन में हट गई है। पुलिस के द्वारा सभी बिन्दुओं पर पूछ-ताछ की जा रही है।
Comments are closed.