जमशेदपुर।
रविवार की सुबह 7 बजे जुबिली पार्क स्थित जेएन टाटा की प्रतिमा के पास मॉर्निंग वॉकर्स व सामाजिक संगठन की ओर से जमशेदपुर की लाडली व मिस इंडिया 2017 की विजेता अंकिता कुमारी को शाॅल ओढ़ाकर एवं फूलों का गुलदस्ता देकर सम्मानित किया गया। मौके पर मौजूद शहर के गणमान्य लोगों ने कहा कि अंकिता न सिर्फ जमशेदपुर बल्कि झारखण्ड के लिए भी गौरव का विषय है। जापान में आयोजित मिस वलर्ड प्रतियोगिता 2017 में की दौर में भी शामिल हुई और थोड़े अंतर से ही मिस वलर्ड बनने से चूक गयी जो दुःखद है। इस अवसर पर प्रमुख रूप से अंकिता के पिता रमेश यादव, जुस्को श्रमिक यूनियन के अध्यक्ष रघुनाथ पांडेय, युवा कांग्रेस के प्रदेश सचिव राकेश साहू ,वैश्य महासम्मेलन के प्रदेश महासचिव श्रीकान्त देव, त्रिवेणी प्रसाद, कैलास साहू, राजा राम यादव, शिव शंकर प्रसाद, उमेश वाजपेयी, दशरथ प्रसाद, प्रो. कमलेश कुमार, प्रो. प्रमोद गुप्ता समेत काफी संख्या में लोग उपस्थित थे। अंकिता को अंतर्राष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन द्धारा अगले सप्ताह सम्मानित किया जायेगा।
Comments are closed.