सरायकेला।
ईचागढ के जारगोडीह गाँव मे बुधवार की आधिरात को झुंड से बीछङा एक हाथी ने उत्पात मचाते हूए एक पत्थर से बने चाहरदीवारी सहित कय खेतो को नष्ट कर दीया । सुबोध राय ने बताया की गाँव के सदानंद महतो का पत्थर से बना मजबुत चाहरदीवारी को हाथी ने तोङ दीया एवं अंदर लगे लौकी आदि को चट कर दीया । हाथी ने कानगु महतो, साधु महतो, बिनोद राय, चीन्टू राय सहित कय किसानों के खेतों मे लगे धानो को रौंद डाला । एक हाथी जारगोडीह जंगल मे ही गुरूवार को देखा गया । ग्रामीणों में दहशत का माहौल है ।
Comments are closed.