जमशेदपुर। डोर-टू-डोर कैंपेन के तहत शनिवार को जिला विधिक सेवा प्राधिकार की ओर से बोड़ाम प्रखंड के माधवपुर पंचायत में घर घर जाकर ग्रामीणों को जागरूक किया गया।इस दौरान न्यायिक पदाधिकारी ग्रामीणों की समस्याओं से अवगत हुए तथा समाधान की दिशा में पहल की।इस दौरान नागरिकों को कानून की जानकारी दी गई। साथ ही किसी तरह की समस्या होने पर कानूनी मदद के लिए जिला विधिक सेवा प्राधिकार से सम्पर्क करने के लिए कहा। अभियान मे अधिवक्ता दीपा कुमारी, सुधा कुमारी, सीमा कुमारी, साई मीरा कुमारी, सुनैना पांडेय,पीएलवी युधिष्ठिर, अमर, नागेन्द्र कुमार, कपिलदेव ठाकुर, सुनील पांडेय, नंदा रजक, शिवशंकर महतो, निताई चन्द्र गोराई, दोबो चकिया, प्रकाश मिश्रा, शैलेन्द्र कुमार, माधवी कुमारी, सुनीता कुमारी, जोबारानी बास्के, युधिष्ठिर महतो सहित अन्य पीएलवी मौजूद थे.
Comments are closed.