जमशेदपुर में दो दिन चर्चा का विषय रहा “स्वच्छता ऐप”  

87
AD POST
एक दिन में 6000 लोगों ने किये एप डाउनलोड 
एक दिन में इतने अधिक डाउनलोड के मामले में जमशेदपुर बना देश का दूसरा शहर
जमशेदपुर। जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति के आह्वान पर बीते मंगलवार रात बारह बजे तक शहर में स्वच्छता एप डाउनलोड का क्रम चलता रहा। मंगलवार और बुधवार के बीच मध्यरात्रि में swachh city पोर्टल के डैशबोर्ड पर कुल डाउनलोड का परिणाम प्राप्त हुआ।  सारे दिन बच्चे-बूढ़े, स्त्री-पुरुष, कर्मचारी-अधिकारी, आम -खास सभी की जुबान पर स्वच्छता एप की चर्चा रही। शहर के विभिन्न कालेजों, ट्रेनिंग सेंटरों आदि में कई जागरूक युवाओं ने अपने साथियों को एप डाउनलोड करना सिखाया। वहीँ जेएनएसी के स्वच्छता दूत और कर्मचारी भी मुख्य चौक चौराहों पर जागरूकता कैंप किये हुए थे। जगह जगह स्वच्छता एप के साइनेज तो लगाए ही गए थे इसके अलावा जेएनएसी के दो सुसज्जित स्वच्छता रथ भी शहर में घूमते रहे।
सर्वर भी हो गया था बिजी 
चूँकि यह जीपीएस आधारित एप है इसलिए शायद एक ही लोकेशन से बड़ी संख्या में एप डाउनलोड होने के कारण या किसी अन्य कारणवश सर्वर की समस्या का सामना भी करना पड़ रहा था। कई मामलों में ओटीपी भी बहुत विलम्ब से (कभी कभी तो 30 मिनट बाद ) आ रहा था फलस्वरूप हजारों लोग चाहकर भी स्वच्छता एप डाउनलोड नहीं कर पाए। फिर भी 6000 एप एक ही दिन डाउनलोड होने से तय हो गया कि जमशेदपुर का युवा स्वच्छता के प्रति जागरूक है। कुल 9198 एप डाउनलोड के साथ जमशेदपुर अक्षेस को स्वच्छता सर्वेक्षण में 400 में से 320 अंक अब तक मिल चुके हैं।
AD POST
बना रिकॉर्ड 
यद्यपि लक्ष्य जयादा डाउनलोड का रखा गया था किन्तु फिर भी एक ही दिन में इतनी संख्या में एप डाउनलोड होने से जमशेदपुर देवास के बाद ऐसा दूसरा शहर बना।
स्वच्छता ऐप को चर्चा में लाना ही था मुख्य मकसद : संजय
विशेष पदाधिकारी संजय कुमार ने कहा कि एक निर्धारित दिन में सामूहिक डाउनलोड करवाने के पीछे एक ही उद्देश्य था कि शहर के नागरिकों के बीच स्वच्छ सर्वेक्षण और स्वच्छता एप को लेकर एक माहौल बने और चर्चा हो। आलम ये रहा कि 14 नवम्बर को जमशेदपुर की सोसल मीडिया में स्वच्छता ऐप वाइरल रहा।
इनका रहा सहयोग
इस अभियान में जमशेदपुर महिला कॉलेज , ग्रेजुएट  कालेज ,करीम सिटी कालेज, कोआपरेटिव कॉलेज, जैप 6, टीटीएस, एमएनपीएस आदि के अलावा टाटा समूहकी कुछ कंपनियों विशेषकर जुस्को का सहयोग रहा। इसके अलावा चेंज इंडिया फाउंडेशन, एनएसएस, बस्ती बिकास समिति आदि संस्थाओं ने भी जमशेदपुर अक्षेस की इस पहल का पूर्ण सहयोग किया। स्वच्छता दूत पप्पू सरदार, पूनम महानंद, बिश्वजीत प्रसाद ,तरुण कुमार और अभिषेक कुमार की भूमिका भी सराहनीय रही।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More