समस्तीपुर-पुलिस बेखबर कारोबारी मालामाल

198
AD POST

पंकज आनंद

AD POST

समस्तीपुर।

बिहार समस्तीपुर में आये दिनों घटनाएं होती रहती है लेकिन कुछ ऐसी घटना भी लगातार जिले में हो रही है जिससे रक्षक पर ही सवाल खड़ा हो जाती है।समस्तीपुर जिला के बंगरा थाना क्षेत्र से 1 किलोमीटर अंदर NH28 पर वर्षो से तेल टैंकर से तेल का अवैध कारोबार चल रही है और इस पर किसी तरह की कोई अंकुश पुलिस के द्वारा नही लगाई गई।नतीजा ये हुआ कि रात्रि 2-3 बजे के करीब तेल टैंकर से अवैध तेल निकालने के क्रम में टैंकर में अचानक आग लग गई।अगर किसी तरह की बारी दुर्घटना हो जाती तो इसका कौन जिम्मेवार होता।क्या समस्तीपुर में जितनी भी घटनाएं हुई है 2017 में इससे पूर्ववर्ती वर्षो में हुई है क्या ?इससे  दसको पहले घटनाएं याद आरही है क्योंकि आज जिला का ऐसा माहौल हो गया है कि कोई भी व्यक्ति सुरक्षित महसूस नही कर रही है।जिला में हर तरफ लूट,हत्या बलात्कार की घटनाएं हो रही है।लेकिन इस पर अंकुश कब लगेगी कुछ भी कहना मुश्किल लग रहा है।आये दिन जिला में अपराधी को पकड़ने में पुलिस प्रसाशन सफल तो होती नही लेकिन अपराध  पर काबू करने में जिला पुलिस पूरी तरह नाकाम दिख रही है अपराध काम करने के वजय SP दीपक रंजन अपने पुलिसकर्मी को सस्पेंड कर देते है या उकी टांसफर कर देते है।ऐसा कोई दिन नही गुजरा हो जिस दिन जिला में अपराधियो ने घटना को अंजाम नही दिया हो।अपराधियो के मन से पुलिस प्रसासन का कोई कॉफ नही है।बेलगाम हो गई है और अपराध को अंजाम दे रही है।इसी कड़ी में कई बार जिला निरीक्षक महोदय के द्वारा कठोर करवाई भी की गई है।तेल टैंकर से अवैध ढंग से तेल के कारोबारी तेल का कारोबार चला रही है वो भी मुख्य मार्ग पर थाना से1 से 2 किलोमीटर की दूरी पर।जिला वासियों की बहुत उम्मीद है जिला के कप्तान से जिला में अमन, चैन, शांति और सुकून रहे और हमलोग अच्छी तरह से जी सके पर जिला कप्तान को तो स्पेंड और टांसफर से फुरसत ही नही है तो जिला के लोगो की परेशानी को खाक देखे।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More