जमशेदपुर।
दक्षिणपूर्व रेलवे ने नई समय सारिणी को जारी कर दिया है। इसका असर चक्रघपुर रेल मंडल होकर चलनेवाली कई ट्रेनों पर भी पड़ेगा। जिसमे प्रमुख रुप से रांची- हावड़ा इन्टरसिटी एक्सप्रेस. टाटा- हटिया पैसेजर मे पड़ेगा। इन ट्रेनो के परिचालन मे लगभग दो घंटे से भी अधिक समय फेरबदल किया गया है।इसके अलावे नई समय सारिणी के मुताबिक संभावित टाटानगर से होकर गुजरने वाली दो नई ट्रेन संतरागाछी- पुणे हमसफर सुपरफास्ट एक्सप्रेस और संतरागाछी-जबलपुर हमसफर सुपरफास्ट एक्सप्रेस शामील है।हालाकि इन ट्रेनो की चलने की तिथी अभी घोषित नही की गई है। यह समय सारिणी 1 नवबंर से प्रभावी होगा।इसके अलावे एस ई रेलवे ने 48 ट्रेनो के समय में आंशिक बदलाव किया है।
टाटानगर होकर चलने वाली ट्रेन का समय में परिवर्तन
जानकारी अनुसार संतरागाछी-आनन्दबिहार एक्सप्रेस(22857) संतरागाछी से सुबह 8.50 के जगह सुबह 8.55 में प्रस्थान करेगी।टाटा-खड़गपुर(18023) पैसेजर टाटानगर से 11.15 के जगह 11.20 में खुलेगी।वही (58104) बड़बिल-टाटा पैसेजर बड़बिल से सूबह 5.15 की जगह 5.20 को प्रस्थान करेगी। 58110 गुवा-टाटा पैसेंजर गुवा से दोपहर 1.20 की जगह 1.30 में खुलेगी।(78034)गुवा-टाटा (डेमू पैसेजर) शाम के 6.55 की जगह सात बजे गुवा से प्रस्थान करेगी।
हावड़ा टाटानगर- रांची इन्टर सिटी(22891) का हावड़ा से खुलने के समय में बदलाव किया गया है। यह ट्रेन अब हावड़ा से दिन के 12.50 मिनट प्रस्थान करेगी। पहले यह ट्रेन का खुलने का समय अपहारण 3.10 था।वही (22892) रांची- टाटानगर-हावडा इन्टरसिटी एक्सप्रेस रांची से सुबह 6.10 के जगह 6.55 प्रस्थान करेगी।
वही (58142) हटिया-टाटा पैसेजर के समय मे बदलाव किया गया है। यह ट्रेन अब दोपहर में 2.05 मिनट में रांची से प्रस्थान करेगी। पहले यह ट्रेन शाम के 6.00 बजे खुला करती थी।वही हावड़ा बड़बिल जनशताब्दी एक्सप्रेस (12021) अब हावड़ा से सुबह 6.25 के स्थान पर पॉच मिनट पहले 6.20 मिनट पर खुलेगी।
पूणे और जबलपूर हमसफर टाटानगर होकर
वही एस ई रेलवे द्वारा जारी नई रेलवे टाईम टेबल मे दो नई ट्रेन हमसफर एक्सप्रेस का समय दिया गया है।
ये ट्रेन संतरागाछी- जबलपुर हमसफर एक्सप्रेस है। जो सप्ताह में एक दिन प्रत्येक गुरुवार को संतरागाछी ट्रेन नबंर 22914 डाउन बनकर रात के 8.25 में रवाना होकर शुक्रवार की सुबह 3.50 में जबलपुर पहुंचेगी। उसी तरह अप में यह ट्रेन जबलपुर से प्रत्येक बुधवार ट्रेन नबंर 22913 अप बनकर रात के 8.30 मिनट में प्रस्थान कर गुरुवार की शाम के 5.00 बजे संतरागाछी पहुंचेगी
वही दुसरी ट्रेन संतरागाछी- पूणे हमसफर एक्सप्रेस है । सप्ताह में एक बार शनिवार को संतरागाछी ट्रेन नबंर 20822 डाउन बनकर शाम के 6.30 में रवाना होगी और सोमवार की सुबह 2.45 में पूणे पहुंचेगी। उसी तरह अप में यह ट्रेन नबंर (20821) बनकर पूणे से सोमवार को सुबह 10.30 मिनट में प्रस्थान कर मंगलवार की शाम को 6.15 मे संतरागाछी पहुंचेगी।हालाकि इस ट्रेन के कब से परिचालन किया जाएगा। इसकी जानकारी नही दी गई है।
दो ट्रेनो को दिया गया अतिरीक्त ठहराव
वही हटिया टाटा पैसेजर (58142/58143) नये ठहराव की भी घोषणा की गई है।ये ट्रेन अप डाउन दोनो दिशाओ में जोन्हा-और गौतमघारा स्टेशनों में भी रुकेगी। जबकि संतरागाछी- आनन्दबिहार सुपरफास्ट एक्सप्रेस(22857/22858) अप डाउन दोनो दिशाओ में खानुडीह में भी रुका करेगी।
Comments are closed.