संवाददाता,जमशेदपुर,10 जुलाई
सावन माह में देवघर बाबाधाम में लगने वाले मेले में होने वाली भीड़ एवं भगदड़ से बचने के लिए छह सूत्री मांग एवं सुझाव पत्र सामाजिक संस्था जन सत्याग्रह द्वारा गुरूवार को राज्यपाल के नाम उपायुक्त को सौंपा गया। संस्था के संयोजक संजय सिंह एवं संरक्षक राजेश झा के संयुक्त नेतृत्व में राज्यपाल के नाम डीसी को सौंपे गये ज्ञापन के अनुसार सभी भक्तों को भगवान का दर्शन हो इसके लिए पूरे मेले के दौरान वीआईपी लोगों को श्रृंगार एवं सरकारी पूजा के समय ही दर्शन करने की अनुमति दी जाय। ज्ञापन सौंपने के दौरान प्रमुख रूप से महेश पासवान, प्रदीप झा, दुर्गा प्रसाद, अजय दुबे, दारा यादव, मंजीत कुमार आदि शामिल थे।
Comments are closed.