जमशेदपुर ।
शहर की लोकप्रिय सामाजिक संस्था ’लोक समर्पण‘ अपनी परंपरा के अनुरूप दीपावली की पूर्व संध्या पर बुधवार को बाबूडीह लालभट्ठा के बच्चों के बीच दीपावली उपहार का वितरण किया। ’लोक समर्पण‘ प्रत्येक प्रमुख त्योहारों में जरूरतमंद व्यक्यिं के बीच खुशियां बांटने का प्रयास करता रहा है।
दीपावली उपहार वितरण कार्यक्रम का आयोजन बाबूडीह लालभट्ठा स्थित एन.पी.एस. विद्यालय प्रांगण में किया गया। यहां बस्ती के एक सौ से अधिक बच्चों के बीच दीपावली उपहार (पैकेट) का वितरण ’लोक समर्पण‘ के अध्यक्ष श्री ललित दास ने किया। इस उपहार बैग में दीया का एक सेट के अलावा तेल, बाती, लावा, मिठाइयां और फूलझडियां थीं।
इस अवसर पर श्री दास ने कहा कि लोक-कल्याण के उद्देश्य से ही ’लोक समर्पण‘ की स्थापना हुई है। जन-सेवा कार्यक्रमों के आयोजन के अलावा, हमारी संस्था हर त्योहार पर अभावग्रस्त लोगों के बीच जाती है और उनकीसाथ खुशियों को साझा करती हैं। घर-घर में दीये से रौशन हो, बच्चे-बडे उत्साह के साथ दीपावली का त्योहार मनायें, इसी उद्देश्य से हमारी संस्था ने विगत वर्ष से दीपावली उपहार वितरण का कार्यक्रम प्रारंभ किया है। हमारी संस्था का मानना है कि हमारी इस छोटी सी प्रयास से बच्चों के चेहरे पर मुस्कान आयेगी।
कार्यक्रम के प्रारंभ में लालभट्ठा पहुंचने पर ’लोक समर्पण‘ के अध्यक्ष ललित दास समेत पूरी टीम के सदस्यों का स्वागत भारत ब्वॉयज क्लब, लालभट्ठा के सदस्यों एवं बस्तीवासियों द्वारा गुलदस्ता देकर किया गया।
इस अवसर पर धनराज गुप्ता, पप्पू कुमार, संतोष साव, मिथिलेश साव, प्रकाश ठाकुर, मनोज कुमार, अजीत कुमार, लव कालिंदी, सत्यनारायण साव एवं भाजपा युवा मोर्चा के प्रदेश महामंत्री गुंजन यादव, कमलेश साहू, नीरज सिंह, सुभाष के अलावा ’लोक समर्पण‘ के सचिव नीरज कुमार कैवर्त, अर्णव कुमार, संजीव कुमार, दीपक कुमार सिंह, ज्ञान सिंह, प्रदीप दूबे समेत कई अन्य लोग उपस्थित थे।
Comments are closed.