जमशेदपुर-अंतराष्ट्रीय हैंडवॉशिंग दिवस के मौके पर बड़ाजुड़ी पंचायत में आयोजित हुई माहवारी स्वचछता कार्यशाला,
हाथ धुलाई कर बीमारियों से बचे रहने के साथ-साथ महिलाओं व किशोरियों के अहम मुद्दे पर हुई चर्चा
जमशेदपुर ।
अंतराष्ट्रीय हैंडवॉशिंग दिवस के मौके पर बड़ाजुड़ी पंचायत परिसर में किशोरियों को साबुन से हाथ-धुलाई के महत्व को बतलाने के साथ-साथ विशेष रूप से माहवारी स्वच्छता की जानकारी दी गयी। साफ दिखने वाले हाथ में भी लाखों किटाणु होते है, जो भोजन व अन्य माध्यमों से शरीर के अंदर जाकर हमें बीमार बनाते है। साबुन से हाथ धोने की आदत विकसित करना स्वस्थ रहने के लिए बेहद आवश्यक है। हाथ की स्वच्छता के साथ-साथ किशोरियों व महिलाओं को माहवारी स्वच्छता का भी विशेष ध्यान रखने की आवश्यकता है।माहवारी स्वच्छता पर जागरूकता हेतु आयोजित कार्यशाला के दौरान को बताया गया कि माहवारी स्वच्छ्ता महिलाओं के सबसे अहम मुद्दों में से एक है। समाज में इसे शर्म का विषय समझा जाता है, लेकिन इस झिझक को दूर करना होगा। इस दौरान निश्चय की संस्थापक पूनम महानंद ने माहवारी, स्वच्छ्ता, सामान्य स्वास्थ्य परेशानियाँ व् उनसे बचने के उपाय, सही पोषण, सेनेटरी नैपकिन का उपयोग एवम उसके सही निस्तारण इत्यादि विषयों पर विस्तार से जानकारी दी।
मौके पर उपस्थित छात्रा अनु महानन्द ने भी अपने अनुभवों के माध्यम से किशोरियों को प्रोत्साहित किया, वही किशोरियों ने माहवारी से सम्बंधित कई सवाल पूछे, जिनका जबाब दिया गया। मौके पर प्रतिभागियों को सेनेटरी नैपकिन वितरित किया गया।
कार्यशाला के समापन के मौके पर कार्यशाला से जुडते हुये तरुण कुमार ने प्रतिभागियों को प्रोत्साहित करते हुये बताया कि पुरुषों को भी इस अहम मुद्दे पर जागरूक होने की आवश्यकता है, इस विषय पर बात करने में झिझक तोड़ने की आवश्यकता है। इस प्रकृतिक प्रक्रिया के बारे में सभी अवगत है, इस विषय पर फैले शर्मिंदगी के भाव व चुप्पी तोड़कर खुल कर कहे, इससे महिलाओं को पुरुषों का सहयोग मिलेगा, यह महिलाओं के लिए बेहतर समाज बनाने की दिशा में एक बड़ा कदम हो सकता है।
मौके पर उपस्थित जिला परिषद सदस्य देवयानी मुर्मु ने कार्यशाला के दौरान दी गयी जानकारियों को बेहद उपयोगी बताते हुये कहा की इस विषय पर समाज में धीरे-धीरे जागरूकता आएगी, इसके लिए उन्होने संस्था निश्चय एवं विद्या निकेतन के संयुक्त प्रयास की सराहना की।
मौके पर बड़ाजुड़ी पंचायत के मुखिया श्री किरीटी सिंह, अरूप महाकुड़, कमलेश दास प्रमुख रूप से उपस्थित थे। वही कार्यशाला में 50 से ज्यादा किशोरियों ने भाग लिया।
Comments are closed.