रवि कुमार झा.जमशेदपुर,07 जूलाई
जमशेदपुर के पोटका की रहनेवाली तनु कैर्वत अपने ससुराल वालो की शिकायत लेकर एसएसपी कार्यलय पहुँची और इस मामले को लेकर एक ज्ञापन एसएसपी को सौपा।तनु ने अपने सौपे ज्ञापन में कहा है कि उसकी शादी बिरसानगर थाना क्षेत्र के रहनेवाले पुर्ण चन्द्र कैर्वत के प्रथम पुत्र से धुमधाम से राजु कैर्वत के साथ वर्ष 2001 में संम्पन हुई.शादी के कुछ सालो तक सब ठीक ठाख रहा इस दौरान मुझे दो लङका भी हुआ.अचानक कुछ सालो के बाद मेरे पति और उसके परिवार के सदस्यो का व्य्वहार मेरे प्रति खराब हो गया ।मेरे पति ने मुझसे डरा धमकाकर 28 अप्रैल 2012 को विवाह विच्छेद का एकरामनामा कर दिया गया।और मेरे को परिवार से अलग कर दिया गया मेरे बेटो को भी मुझसे छीन लिया गया .
तनु ने कहा कि वह फिलहाल पोटका में अपने भाई के पास रह रही है।इधऱ फोन से मेरी सास और उसके परिवार के सदस्यो के द्वारा मेरे बेटो की हत्या कर देने की बात कही जा रही है । तनु ने एसएसपी से मांग की है कि मेरे बेटो को मुझे वापस दिलाया जाए और भरण पोषण के लिए खर्चा दिया जाए।
Comments are closed.