जमशेदपुर।
सोनारी, खुंटाडीह स्थित बंद पड़े पुराना सामुदायिक शौचालय को हटवाने की मांग को लेकर श्री बुद्धेश्वर कर्मकार के नेतृत्व में मालती कर्मकार, डोली कर्मकार, मंजु महतो, रेनु महतो, महावीर कर्मकार के साथ ही भारी संख्या में खुंटाडीह निवासियों के द्वारा जमशेदपुर अक्षेस के विशेष पदाधिकारी को ज्ञापन सौंपा गया। बस्तीवासियों की शिकायत थी कि सामुदायिक शौचालय के बंद रहने के कारण बदबू आस-पास के क्षेत्रों में फैलती है तथा इससे पनपने वाले किड़ें नजदीक के घरों में घुस जाते हैं। इसे तुड़वाकार इसके स्थान पर आंगनवाड़ी खोलने की मांग बस्तीवासियों ने प्रमुखता से रखी।
Prev Post
Comments are closed.