सरायकेला-आदरडीह ग्राम सभा की सुनवाई 16 अक्टुबर को, प्रसाशन को किया आमंत्रण

35

सरायकेला-खरसवॉ।
जिले के नीमडीह थाना के आदरडीह ग्राम सभा की सुनवाई 16 अक्टुबर को सुनिचित किया गया है । इस ग्राम सभा में चाण्डिल अनुमाण्डल पदाधिकारी को भी आमंत्रित किया गया है । ज्ञात हो की 31 अगस्त को प्रोजेक्ट बालिका विद्यालय आरडीह रघुनाथपुर के जमीन का सीमांकन के दौरान भुमिज समाज के द्वारा विरोध प्रगट के दौरान नीमडीह प्रखण्ड के सीओ व अमीन को बंधक बने एवं पुलिस बल के साथ झड़प हुई थी । इसी क्रम में प्रसाशन द्वारा सरकारी काम में बांधा में 11 व्यक्ति पर नाम दर्ज व अन्य 40 अज्ञात पर मामला दर्ज किया गया । उक्त मामले को लेकर 16 अक्टुबर दिन 10 बजे ग्राम सभा व प्रशासन के बीच समझौता किया जायेगा । साथ ही दर्ज मामले को खारिज करते हुये शमशान स्थलों की संरक्षण कर बन्दोबस्ती को लेकर ग्राम सभा में अन्तिम निर्णय ली जायेगी । इसकी सूचना ग्राम प्रधान रूप सिंह व मंगल सिंह संयुक्त रूप से दी । इस मौके पर बीरेन्द्र नाथ सिंह सरदार, दुलाल सिंह, गांव गणराज्य लोक समिति कोल्हान संयोजक सुकलाल पहाड़िया, वृहस्पिति भुमिज, सुकदेव मार्डी उपस्थित थे ।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More