पाकुड़।
जिले के अमड़ापाड़ा थाना दुमका हाइवे पर शुक्रवार शाम पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई। दोनों तरफ से दर्जनों राउंड फायरिंग हुई। इसमें एक नक्सली मारा गया। इस बात की पृष्टि जिले के पुलिस कप्तान ने भी की है।
घटना के सर्दभ में बताया जाता है कि पाकुड़ जिले के लिट्टीपाड़ा में एक ठेकेदार द्वारा सरकारी विद्यालय का निर्माण कार्य शुरू किया था। नक्सलियों के द्वारा बीते 10 दिन पहले ठेकेदार से लेवी की मांग की जा रही थी। जब ठेकेदार ने लेवी देने के लिए नक्सलियों से संपर्क नहीं किया तो उन्होंने साइट पर पहुंचकर मैनेजर के साथ मारपीट की और बतौर लेवी 80 लाख रुपए मांगे। इसकी जानकारी स्थानिय पुलिस को हो गई। उसके बाद स्थानिय पुलिस खुद ठेकेदार का आदमी बन कर काम कराने गए। इसी बीच नक्सली लोग वहां आ धमके काम बंद कराने। लेकिन नक्सली को जानकारी हो गई कि वह पुलिस है उसके बाद नक्सलियो के द्वारा पुलिस पर फायर किया गया।जिसके जबाब मे पुलिस के द्वारा फायर की गई। जिससे एक नक्सली वही पर ढेर हो गए। और भागने मे सफल रहे।
वही घटना की पृष्टि करते हुए एसपी शैलेन्द्र प्रसाद वर्णवाल ने बताया कि दोनों ओर से हुई फायरिंग में एक कि मौत हुई है जबकि घटना स्थल के पास से एक नक्सली को गिरफ्तार किया गया है। साथ ही एक पिस्टल, दो जिंदा कारतूस व खोखा भी बरामद किया गया है।
Comments are closed.