गम्हरिया।
कार्डधारियों से पूछताछ एवं स्थानीय वार्ड पार्षद की लिखित अनुशंसा पर जांचोपरान्त जन वितरण प्रणाली की दूकान गंगा स्वंय सहायता समूह का निलंबन वापस ले लिया गया। उपरोक्त जानकारी देते हुए जिला आपूर्ति पदाधिकारी अनुप शरण किशोर ने बताया कि जाँच के दौरान गंगा स्वंय सहायता समूह के खिलाफ कोई शिकायत नहीं मिली है। इससे पूर्व निलंबन के खिलाफ सैकड़ों कार्डधारियों द्वारा गुरुवार को प्रखंड आपूर्ति कार्यालय में विरोध प्रकट करते हुए ज्ञापन सौंपकर डीएसओ से दूकान का निलंबन वापस लेने की मांग की गई थी। दुकान के समर्थन में उतरे सैकड़ों कार्डधारियों ने कहा कि गंगा स्वंय सहायता समूह की ओर से समय पर समुचित राशन का वितरण किया जाता है। किसी कार्डधारी को कोई शिकायत नहीं रहने के बाद भी उनका निलंबन जायज नहीं है। कार्डधारियों का नेतृत्व कर रही पार्षद मनोरमा देवी ने बताया कि वार्ड संख्या तीन के कार्डधारियों को समय पर राशन मुहैया कराने के बाद भी समूह की दूकान का निलंबन अनुचित है। जिला आपूर्ति पदाधिकारी की ओर से जांच के क्रम में सिर्फ दुकान बंद पाया गया था। बताया गया कि उक्त तिथि को ई-पाॅश मशीन खराब होने से कार्डधारियों के बीच वितरण बाधित होने के कारण दूकान को बंद कर दिया गया था। इस मौके पर पूर्व पार्षद सोनू कुमार सिंह, सुधा सिंह, जलेश्वर सिंह, रेशमा देवी समेत काफी संख्या में कार्डधारी उपस्थित थे।
Comments are closed.