सरायकेला-खरसवॉ।
सूचना अधिकार अधिनियम के 13 वॉ स्थापना दिवस के अवसर पर सरायकेला खरसवॉ के चाण्डिल स्थित सिंहभुम कॉलेज चांडिल में झारखंड मानवाधिकार संघ झारखंड प्रदेश के सौजन्य से प्राचार्य डॉ0 जीपी रजवार के अध्यक्षता में ’’मानवाधिकार और जन विकास में छात्र-छात्राओं की मुख्य भूमिका एवं सूचना के अधिकार कानून का उपयोग’’ विषय पर सेमिनार आयोजित की गयी. समिनार में झारखंड मानवाधिकार संघ झारखंड प्रदेश अध्यक्ष दिनेश कुमार किनु,मुख्य अतिथि चांडिल के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी संदीप भगत, अधिवक्ता सह संयुक्त सचिव संघ प्रशात शंकर, वाणिज्य विभागाध्यक्ष डॉ0 एके पांडे, एनसीसी ऑफिसर प्रो0 सुनील मुर्मु, मंच पर उपस्थित थे । कार्यक्रम प्रारंभ से पूर्व प्राचार्य द्वारा अतिथि को पुष्प देकर सम्मानित किया गया । इस मौके पर संदीप भगत ने कहा कि देश के सभी नागरिक को अपने अधिकार के संबध में विस्तृत जानकारी होनी चाहिए. उन्होने कहा कि सूचना अधिकार अधिनियम 2005 के तहत कोई भी नागरिक अपने अधिकार के प्रति सूचना प्राप्त कर सकतें है. वर्तमान समय में छात्र-छात्राओं को मौलिक अधिकार प्राप्त करने व समाज को अधिकार दिलाने के लिए विषेष जागरुक होना होगा. जिसके लिए मानवाधिकार के सभी पहलुओं की जानकारी आवश्यक है. प्राचार्य डॉ0 जीपी रजवार ने कहा कि छात्र-छात्राएं देश को प्रगतिशील बनाने की मुख्य माध्यम है. इसलिए छात्र-छात्राओं को अपने विषय के अध्ययन के साथ नागरिक के मौलिक अधिकार व सूचना अधिकार अधिनियम की विस्तृत अध्ययन करने की आवश्यकता है. मुख्य वक्ता सह संघ के अध्यक्ष दिनेश कुमार किनु ने उपस्थित एनसीसी केडेट व विद्यार्थीयों को सूचना अधिकार अधिनियम 2005 की धारा (6) (1) के नियम के संबध में विस्तृत जानकारी दिया.इस अवसर पर संघ के सक्रिय सदस्य रीतु शर्मा व सुशांत दास, छात्रसंघ के पूर्व उपाध्यक्ष सुदामा हेम्ब्रम, मनीषा मुर्मु, विभीषण माछुआ आदि उपस्थित थे.
Comments are closed.