जमशेदपुर-दलमा रोपवे निर्माण के लिये ग्राम सभा आसनबनी ने दिखाई हरी झण्डी

75

सरायकेला-खरसवॉ।
दलमा रोपवे निर्माण के लिये आसनबनी ग्रामसभा ने हरी झण्डी दिखा दी । आज बुघवार को अंचल कार्यालय पत्रांक1348 दिनांक 25.09.2017 के आलोक में ग्राम सभा आसनबनी पंचायत सचिवालय में ग्राम सभा का आयोजन किया गया । ग्राम सभा के सदस्यों ने अंचल द्वारा चयनित स्थल का निरक्षण के पश्यात् पर्यटन विभाग की योजना रोपवे को ग्राम सभा ने सर्वसम्मति से स्वीकृत दे दी गई । आसनबनी के ग्राम प्रधान प्रबोध उरॉव ने कहा की सभा के द्वारा चयनित भुखण्ड वन विभाग की है जिसका खाता नं0 459 खसरा 2128 एवं रकवा 5 एकड़ भूमि का निरक्षण कर ग्राम सभा द्वारा स्वीकृत की दिया गया है । श्री उरॉव ने वताया की ग्राम सभा में विभिन्न मांगों के साथ अनापति प्रमाण पत्र अंचल को सौप दिया गया है । ग्राम सभा सरकार से चहती है कि वन अधिकार समिति को निमार्ण के समय वन सम्पदा व वन कटाई लकड़ी पर वन अधिकार समिति का भी अधिकार हो । वन अधिकार अधिनियम के तहत् निर्माण पर्यटन स्थल (रोपवे) संचालन में वन अधिकार समिति या ग्राम सभा आसनवनी की संयुक्त भागेदारी एवं संचालन में स्थायी व अस्थायी रूप में कर्मचारी की नियुक्ति में ग्राम सभा क्षेत्र के मुलवासी को प्रथमिकता सुनिश्चित किया जाये। संचालन व निर्माण के लिए निगरानी समिति का गठन में वन अधिकार समिति व ग्राम सभा के पदाधिकारी को भी शामिल किया जाये । इस मौके पर अंचल हल्का कर्मचारी राजेश्वर पण्डित, वन पाल चन्द्र प्रकाश, असनबनी मुखिया बुधनी हेम्ब्रम, उप मुखिया मलिन्द्रर, पूर्व मुखिया गुरूचरण,बिदु मूर्मू, मकरू उरॉव,फकिर चन्द्र, मनसा राम माझी, सुकलाल पहाड़िया, वन गार्ड एवं सैकड़ों ग्रामीण उपस्थित थे ।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More