पटना।
पटना के लोकनायक जयप्रकाश नारायण अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा से दो नई फ्लाइट्स की शुरुआत हो रही है.।ये उड़ाने जेट एयरवेज और गो एयर की तरफ से शुरू हो रही हैं. ये उड़ानें बेंगलुरू और चेन्नई के लिए होंगी।
बेंगलुरू और चेन्नई के लिए जेट एयरवेज और गो एयर गुरुवार से नई विमान सेवा शुरू करने जा रही है. जेट एयरवेज की फ्लाइट 9 डब्ल्यू 960 पटना से बेंगलुरू से लिए 9.40 बजे उड़ान भरेगी। वहीं गो एयर की फ्लाइट जी 8-762 पटना से दोपहर 3.15 बजे उड़ान भर कर कोलकाता-भुवनेश्वर-हैदराबाद होते हुए चेन्नई जाएगी. फिर चेन्नई से हैदराबाद-भुवनेश्वर-कोलकाता होते हुए दोपहर 2.45 बजे पटना पहुंचेगी।
उल्लेखनीय है कि बता दें कि अभी पटना के लोकनायक जयप्रकाश नारायण अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से सबसे अधिक पटना से दिल्ली के लिए चार विमान कंपनियों के 18 विमानों का परिचालन हो रहा है. सुबह 8.30 बजे से रात 8.55 बजे तक पटना से दिल्ली के लिए विमान सेवा हैं. अब इन दो और उड़ानों के बढ़ने से यात्रियों को और भी सुविधा होगी।
अभी दिल्ली के लिए सबसे अधिक इंडिगो का विमान दिल्ली के लिए उड़ान भर रहा है. दिल्ली के लिए इंडिगो के सात, एयर इंडिया व गो एयर के तीन-तीन और जेट एयरवेज के चार विमान हैं. इसके साथ ही 10 जुलाई 2017 से स्पाइस जेट ने भी दिल्ली के लिए विमान सेवा शुरू कर दी है।
वहीं इंडिगो ने पटना से लखनऊ के लिए नयी विमान शुरू कर दी है।इस तरह से पटना से दूसरे नौ शहरों के लिए 33 विमान हो गए हैं।वर्तमान में पटना से अन्य शहरों के लिए कुल 28 विमान उड़ान भर रहे हैं. वहीं आज की दो फ्लाइट को मिलाकर अब 30 हो जाएंगे।
Comments are closed.