जमशेदपुर-जिला कांग्रेस मे गुटबाजी बढी, वर्तमान अध्यक्ष विजय खां कार्यकाल पर सवाल उठाया

127

जमशेदपुर।

कांग्रेस मुख्यालय बिष्टुपुर तिलकपुस्तकालय में संयुक्त प्रेस वार्ता संपन्न हुआ जिसमे वरिष्ट कांग्रेस नेता आनंदमय पात्रा ने कहा कि कुछ महीने पहले राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राहुल गाँधी के जमशेदपुर आने की झूठी फर्जी खबर मीडिया अखबार में छपवाया था और उनके कार्यक्रम के नाम पर चंदा उगाही भी किया था । लोगों को खुश करने के लिए फर्जी तरीके से प्रदेश डेलिगेट में नाम जोड़ा । कांग्रेस नेता जितेन्द्र सिंह ने कहा की कांग्रेस संविधान के अनुरुप प्रदेश चुनाव प्रभारी और जिला चुनाव प्रभारी ही प्रधिनिधियो की घोषणा करने के अधिकृत होतें हैं जिसको ताक पे रखकर जिलाध्यक्ष विजय खां ने अपनी मर्जी से घोषणा कर दिया जो कि असंवैधानिक है वरिष्ट कांग्रेसी एस आर ए रिजवी छब्बन और रियाजुद्दीन खान (टेल्को निवासी) को प्रदेश डेलिगेट नहीं बनाया गया इसका घोर विरोध करते हैं और ग्रामीण क्षेत्रों से अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति को भी नजरंदाज किया गया जिसका शिकायत राष्ट्रीय आलाकमान से किया जायेगा ।कांग्रेस नेता कमलेश पांडे ने कहा कि वर्तमान जिलाध्यक्ष विजय खां के कार्यकाल में बहुत से ऐसे क्रियाकलाप किये गए जो की पार्टी संविधान के खिलाफ थे । ८ अप्रैल २०१७ को कांग्रेस पार्टी ने राष्ट्रीय स्तर पर संगठनात्मक चुनाव की घोषणा की थी जिससे राष्ट्रिय स्तर से लेकर प्रखंड स्तर तक सारी कमिटियाँ स्वतः ही भंग हो गई थी इसके बावजूद एक महीने बाद जिलाअध्यक्ष विजय खां जिला कमिटी की घोषणा की जो की पार्टी संविधान के सरासर खिलाफ है । वर्तमान समय में किसी भी चुनाव पधादिकारी ने किसी भी जिले में प्रदेश से लेकर जिले एवं प्रखंड बूथ स्तर तक किसी भी प्रतिनिधिओं की घोषणा नहीं की । परन्तु विजय खां ने लोगों को खुश करने फर्जी तरीके से मीडिया को गुमराह करने के लिए प्रदेश प्रतिनिधियों की घोषणा असंवैधानिक तरीके से की और कांग्रेस पार्टी की छवि को धूमिल किया ।

कांग्रेस नेता रमाकांत करुआ ने कहा कि अनुसूचित जाति एवं जनजाति, एवं दलितों आदिवासी, मूलवासी को हमेशा से नजरंदाज किया । कभी भी इनको पार्टी से जोड़ने का काम नहीं किया ।

सभी नेताओं ने एक स्वर में विजय खां पर अनुशासनहीनता एवं पार्टी विरोधी काम करने पर राष्ट्रीय आलाकमान से कड़ी कार्रवाई की मांग करते हुए पार्टी से निष्कासन की मांग किया ।

प्रेस वार्ता में मुख्य रूप से आनंदमय पात्रा, जितेन्द्र सिंह, कमलेश कुमार पांडे, रमाकांत करुआ, सुरेन्द्र सिंह, सूर्या राव, अजय मिश्रा, अनंत लाल, कुनाल पाल, पवन श्रेष्ठा आदि शामिल थे ।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More