जमशेदपुर।
काली पूजा के मद्देनजर गोलमुरी में आकाशदीप प्लाज़ा से सटे जॉगर्स पार्क में नवयुवक चेतना मंच द्वारा वर्ष 2004 से लगातार आयोजित हो रही भव्य पूजा के क्रम में सोमवार को कमिटी के सदस्यों ने भूमि पूजन किया। वैदिक मंत्रोच्चार और पूजनोपरांत पंडाल निर्माण हेतु विधिवत बांस स्थापित हुआ। मौके पर कमिटी के नवमनोनित अध्यक्ष गौरव कुशवाहा ने बताया कि इस वर्ष भव्य काल्पनिक पंडाल का निर्माण होगा जिसकी अनुमानित लागत 3 लाख रुपये हैं। वहीं पंडाल से सटे क्षेत्रों ने आकर्षक विद्युत सज्जा रहेगी। कमिटी के मुख्य संयोजक अप्पू तिवारी ने कहा कि 19अक्टूबर (गुरुवार) को माँ काली की प्रतिमा की विधिवत पूजन होगी एवं रात्रि पूजा के उपरांत महाभोग का वितरण शुरू होगा। कहा कि अगले दिन भी प्रसाद की व्यवस्था रहेगी। बताया की 18,अक्टूबर (बुधवार) शाम पंडाल का उद्घाटन मुख्यातिथियों द्वारा संपन्न होगा। वहीं आज भूमि पूजन के दौरान कमिटी के मंटु तिवारी,अप्पू तिवारी,अंकित आनंद,पप्पू उपाध्याय,गौरव कुशवाहा,विक्रम पंडित,रत्नेश सिंह,कुमार सौरव,ऋषि पांडेय,ऋषभ सिंह,सरोज यादव,बबलू तिवारी,निरंजन तिवारी,विवेक पांडेय समेत अन्य मौजूद रहें।
Comments are closed.