जमशेदपुर।
साकची स्थित उत्कल एसोसिएशन के सभागार में ओडिशा के महापुरुष उत्कलमणी गोपबन्धू दास की 140 वीं जयन्ती बडे ही हर्सोलास के साथ मनाया गया । विभिन्न ओड़िआ बिद्यालय जमशेदपुर के छात्र छात्राओं के द्वारा चित्रांकन प्रतियोगिता संध्या 4:00 बजे से 6:00 बीच कराया गया । जिसमें बच्चों के द्वारा गोपबन्धू दास की तस्वीर का अंकन करना था । इस प्रतियोगिता में विभिन्न ओड़िआ बिद्यालय जमशेदपुर से पचास विद्यार्थियों ने भाग लिया । जिसमें सीनियर ग्रुप में प्रथम सामु मार्डी, दितीय सौरभ नंदी तथा तृतीय रायमुनी सोरेन को पुरस्कार मिला । जुनियर ग्रुप में प्रथम दामु सोरेन, दितीय प्रितम प्रियांशु तथा तृतीय पुरस्कार राम राई मार्डी मिला । जजों के रूप मे गोलमुरी उत्कल समाज के प्रधानाचार्य अबनी दत्ता एवं आदित्यपूर ओड़िआ बिद्यालय के प्रधानाचार्या श्रीमति संध्या प्रधान उपस्थित थी । सभा की अध्यक्षता एसोसिएशन के महासचिव तरूण कुमार महांती ने किया तथा मंच का संचालन जयराम दासपात्रा ने किया । धन्यवाद ज्ञापन प्रदीप कुमार दास ने किया । मूख्य अतिथि के रूप टाटा स्टील के जुलोजीकाल चीफ रवि महांती उपस्थित थे । सभी अतिथियों ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर तथा गोपबन्धू दास की तस्वीर पर माल्यार्पण कर सभा उद्घाटन किया । तरूण कुमार महांती ने अपने वक्तव्य में कहा कि गोपबन्धू दास न केवल स्वतंत्रता संग्रामी थे वे एक कवि, लेखक तथा साहित्यिक थे । उनके उस साहित्य कृति को आने वाले पीढ़ी को बताना ही आज का कार्यक्रम में जरूरत है । इस कार्यक्रम में सभी बिद्यालय के विद्यार्थियों के साथ साथ शिक्षकशिक्षका के साथ काशी नाथ पंडा, नीरंजन नायक, सच्चीदा नन्द दाश, कामिनी कान्त बोस, बादल भूया, लक्ष्मी धर नायक, युगल किशोर महांती आदि उपस्थित थे ।
Comments are closed.