जमशेदपुर।
अखिल भारतीय ब्राह्मण संघ द्वारा आज डिमना रोड सुमन होटल समीप शीतला मंदिर समुदाय भवन बैठक आयोजित किया गया जिसमें संघ के अध्यक्ष द्वारा आगामी दिवाली पर कुम्हारों को ध्यान रखते हुए “एक दीप जलाओ हिंदुस्तान के नाम” कार्यक्रम का सुचारू रूप-रेखा तैयार किया गया जिसके उद्देश्य समाज द्वारा उपयोग किया जा रहा है चाइना लाइट का संस्कृति रूप विद्रोह कर समाज को कुम्हारो द्वारा निर्मित मिट्टी से बने दीए उपयोग करने की संदेश दी जाएगी तथा दुर्गा पूजा में शहर का माहौल शांत एवं भक्ति में बनाए रखने के लिए विभिन्न पंडालों पर तैनात ब्राह्मणों को सम्मानित कर उनका आभार प्रकट किया गया
इस मौके पर संघ के अध्यक्ष अरुण पांडे, उपाध्यक्ष कन्हैया ओझा, महामंत्री पवन ओझा, युवाध्यक्ष चुन्नू पांडे, उपाध्यक्ष प्रेम दीक्षित, महामंत्री राज मिश्रा संघ के वरिष्ठ ब्राह्मण धर्मवीर पांडे सहित संघ के अन्य सम्मानित ब्राह्मण उपस्थित हुए।
Comments are closed.