जमशेदपुर।
भारतीय रेड क्रॉस सोसाईटी द्वारा विश्व रक्तदान दिवस के उपलक्ष्य में 2 से 8 अक्टूबर तक चले रक्तदान अभियान सप्ताह आज जमशेदपुर रेड क्रॉस भवन तथा पोटका के उदाल में आयोजित रक्तदान शिविर के साथ सम्पन्न हुआ, जिसमें इस रक्तदान सप्ताह में कुल 1032 यूनिट रक्त का कीर्तिमान कायम हुआ। पीड़ित मानवता की सेवा के लिए विश्व रक्तदान दिवस के उपलक्ष्य में रेड क्रॉस सोसाईटी द्वारा चार रक्तदान शिविरों का आयोजन इस पूरे सप्ताह में किया गया। भारतीय रेड क्रॉस सोसाईटी, पूर्वी सिंहभूम द्वारा आज एक साथ दो जगह रक्तदान शिविरों का आयोजन किया गया जिसमें कुल 228 यूनिट रक्तदान हुआ। रेड क्रॉस भवन तथा पोटका के उदाल में रेड क्रॉस सोसाईटी की टीम ने जमशेदपुर ब्लड बैंक से साथ मित्र रक्तदाताओं का रक्त संग्रह किया। रेड क्रॉस सोसाईटी के मानद सचिव विजय कुमार सिंह ने रक्तदान कार्यक्रम का संचालन करते हुए रक्तदाताओं का आभार व्यक्त किया तथा आग्रह किया कि रक्तदाता इसी तरह पीड़ित मानवता की सेवा में तत्पर रहे ताकि हर रक्त जरूरतमंद को समय से रक्त मिल सके और उनके परिवार की खुशियां कायम रहे।
Comments are closed.