गम्हरिया।
आदित्यपुर की एक महिला को अगवा कर मानीकुई ले जाकर छेड़खानी करने का मामला प्रकाश में आया है। इस मामले में कान्ड्रा थाना पुलिस ने दो युवकों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। इस संबंध में भुक्तभोगी महिला द्वारा छेड़खानी का मामला कान्ड्रा थाना में दर्ज कराया गया था।
प्राथमिकी में महिला ने बताया कि विगत छह सितम्बर को वह निजी काम से अपने घर से बिष्टुपुर गई थी और काम पूरा होने के बाद संध्या करीब साढ़े सात बजें अपने घर जाने के लिए बिष्टुपुर में बस के इन्तजार में खड़ी थी। इसी दौरान एक टेम्पो वहाँ त्का जिसपर वह बैठ गई। कुछ दूर जाते ही आदित्यपुर थानान्तर्गत गम्हरिया के नामो टोला निवासी आकाश कुमार पात्रो पिता अजीत कुमार पात्रो भी उस टेम्पो में बैठ गया जिसे मैं जानती हूँ। बताया गया है कि उसके टेम्पो में बैठते ही चालक सतवाहिनी निवासी छत्तीस कुमार राय, जो बात करने के बाद मालूम हो पाया, वह तेजी से टेम्पो चलाने लगा। आदित्यपुर पहुँचने पर उसे टेमपो रोकने कहा गया पर वह काफी तेजी से टेम्पो चलाने लगा। इस दौरान महिला के बगल में बैठे आकाश द्वारा उसके साथ अश्लील हरकत किया जाने लगा। टेम्पो जब कान्ड्रा के मानीकुई में पहुँची तो महिला कूदकर किसी तरह भागने में सफल हुई। इसके बाद कान्ड्रा थाना पहुँचकर आपबीती बताई। कान्ड्रा थाना प्रभारी अशोक कुमार तथा सअ0नि रणधीर कुमार के सहयोग से बीते रविवार, 24सितम्बर को कान्ड्रा क्षेत्र से दोनों आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने उक्त टेम्पो को भी जब्त कर लिया है। दोनों आरोपियों को चालान कर जेल भेज दिया गया।
Comments are closed.