जमशेदपुर।
बहारागोड़ा के बड़शोल थाना क्षेत्र के कुमारडुबी के तीन तल्ला घर मे रखे विस्फोटक मे लगे आग से अभी तक दो महिला और एक बच्ची समेत 9 की लोगों की मौत हो चुकी है। वही इसमे तीन लोग गंभीर रुप से झुलसे है।इस बात की पृष्ठी घाटशिला के एस डी ओ अरविंद कुमार लाल ने दी। उन्होने कहा कि इस अग्निकांड में आठ शव निकाले गए है। जबकि एक की ईलाज के दौरान मौत हो गई। उन्होने कहा कि इस घटना मे गंभीर रुप से झुलसे लोगो को ईलाज के लिए जमशेदपुर के टाटा मुख्य अस्पताल भेजा गया है।उन्होने कहा कि आग पर काबु करीब दस घंटे के प्रयास के बाद पाया गया है। उन्होने कहा कि जिस घर मे विस्फोट के बाद आग फैली है जानकारी मिली है कि उसमे पटाखा का भंडारण भी किया जाता था और पटाखे बनाए भी जाते थे। फिलहाल अभी जांच की जा रही है। जांच के बाद ही कुछ कहा जा सकता है। उन्होने कहा कि आग बुझाने मे कुल पांच दमकल लगाए गए है। उन्होने कहा कि जल्द आग पर काबु पा लिया जाएगा।
वही इस घटना के बाद स्थानिय विधायक कुणाल षाडंगी ने कहा कि इतने सारे पटाखा भंडारण कैसे हुए ये जांच का विषय है। इस मामले मे जो भी दोषी हो उस पर कार्रवाई होनी चाहिए। ताकि इस प्रकार की घटना और कही नही हो। उन्होने कहा कि सराकार से उन्होने पिड़ीत परिवार के लिए मुआवजा की मांग की थी। जिसे सरकार ने स्वाकार कर लिया है। सरकार के ओर इस मामले को लेकर आदेश आ गया है। आदेश के मुताबिक मृतको के परिजन को दो लाख और घायलो को पचास हजार दी जाएगी.।
Comments are closed.