सैकड़ों ने ली शपथ, गलियों में निकली भव्य रैली, पूजा पंडाल और इमामबाड़ा की हुई सफाई
जमशेदपुर। पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत मानगो अक्षेस की तरफ से आज “समग्र स्वच्छता दिवस ” के रूप में मनाया गया। आज रविवार सुबह सात बजे से 12 बजे तक विभिन्न कार्यक्रम हुए। गांधी मैदान परिसर में में सुबह से ही सैकडों स्वच्छताग्रही इकठ्ठा हो गए थे। जिन्हे विशेष पदाधिकारी संजय कुमार तथा सिटी मैनेजर एस रहमान ने सामूहिक स्वच्छता शपथ दिलवाई। इसके बाद लगभग 400 की संख्या में छात्र और नागरिकों ने मिलकर एक बड़ी स्वच्छता रैली निकाली। रैली के दौरान सभी के हाथों में स्वच्छता संदेशों से लिखी तख्तियां हाथों में थी। गाँधी मैदान से शुरू होकर विभिन्न गलियों से होते हुए डिमना रोड राजेंद्र नगर पूजा पंडाल के पास रैली का समापन हुआ। रैली में ब्लू बेल्स पब्लिक स्कूल, साऊथ पॉइंट स्कूल के छात्रों , शिक्षकों और अभिभावकों के अलावा , उत्तम चक्रवर्ती , अनिल मौर्या, रविशंकर केपी, शंकर लाल, मनोज कुमार, मो कासिम आदि ने सहभागिता निभायी। रैली के बाद गाँधी मैदान स्थित पूजा पंडाल के आसपास पड़े क़ूड़े को श्रमदान कर साफ किया गया तथा स्थानीय लोगों को भविष्य में मैदान में कूड़ा न फेंकने की सख्त हिदायत दी गयी। अंत में पानी टंकी के पास स्थित इमामबाड़ा परिसर की सामूहिक श्रमदान से साफ सफाई की गयी। इस दौरान सार्वजनिक दुर्गा पूजा कमिटी गाँधी मैदान के अध्यक्ष सुनील कुमार तथा बारी मस्जिद कमिटी के सचिव और अन्य पदाधिकारी भी मौजूद थे।
Comments are closed.