छातापुर (सुपौल )सोनू कुमार भगत |
मुख्यालय स्थित एसबीआई सीएसपी के संचालक द्वारा उपभोक्ता महिला के परिजन के साथ मारपीट कर सर फोर देने का मामला सामने आया है |घटना शनिवार दोपहर की है |घटना को लेकर सीएसपी संचालक के खिलाप ग्राहक सहित आमलोगों का आक्रोश देखा गया | घटना की जानकारी होने पर पुलिस पहुंचकर आरोपी संचालक को पूछताछ के लिए थाना ले गयी |
जानकारी अनुसार मुख्यालय के वार्ड 10 निवासी भवानी देवी रूपये निकाशी को लेकर सीएसपी गयी हुई थी जहा काफी भीड़ रहने कारन सरे गराहक कतार वध कहदे थे |लेकिन जयादा गर्मी रहने के कारन घंटो कतार में कहदी रहने के कारन महिला का सर चक्कर देने लगा |जिसके कारन उनका लड़का विजय कुमार मंडल उर्फ़ बिजला लाइन में लग गया \और महिला लें के समीप ही हवा वाले जगह में निचे बेठ गयी |इसी वजह से संचालक आक्रोशित हो गया और बिजय मंडल के साथ मारपीट करने लगा |मारपीट में उनका सर फोर दिया |घटना को लेकर पीड़ित बिजय ने थाना में लिखित आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की है |थानाध्यक्ष राजीव झा ने कहा की पीड़ित के आवेदन के आलोक में अनुसन्धान शुरू कर दिया गया है |विधि सम्मत कार्रवाई की जाएगी |समाचार सहयोगी :-रवि रौशन कुमार |
Comments are closed.