चाईबासा-दुर्गा पूजा व मोहर्रम को लेकर जिला प्रशासन व पुलिस प्रबंधन की हुई संयुक्त समीक्षा बैठक

92

चाईबासा ।

दूर्गा पूजा व मोहर्रम को शांति पूर्ण रूप से सफल बनाने को लेकर तथा सुरक्षा व्यवस्था की तैयारी को लेकर समीक्षा उपायुक्त अरवा राजकमल के अध्यक्षता में शनिवार को जिला परिषद सभागार में बैठक हुई. बैठक में जहां सुरक्षा व्यवस्था की तैयारी को लेकर जायजा लिया गया वहीं उपायुक्त राजकमल द्वारा कई दिशा निर्देश भी पुलिस पदाधिकारियों व जिला प्रशासन के पदाधिकारियों को दिया गया. पूजा के दौरान सख्ती बरतने का खास निर्देश दी गई. वहीं कहा गया दूर्गा पूजा व मोहर्रम को लेकर तीन दिवसिय शराब दुकान यानी 29, 30 व 1 तारिक तक बंद रखने का निर्देश दिया गया है. साथ ही यह भी कहा गया है की सुरक्षा को लेकर क्षेत्र में पुलिस बल पैदल गस्ती व पलैग मार्च लगातार करते रहें.तथा जिला प्रशाषन द्वारा दिये गये सभी नियम व शर्तो को पुरी तरह पुजा पंडाल के लाइसेंस धारियों को सख्ती से पालन करने का निर्देश दिया गया. वहीं यदी किसी तरह की गड़बड़ी हुई तो पूजा पंडाल कमेटी के बिरूद्व सिधे कार्रवाई होगी.बताया गया की खास कर डिजे बजने के दौरान आपतिजनक गाने ना बजायें केवल भक्ती गाने ही बजायें, क्षेत्र के गणमान्य लोगों को भी शांती बनाये रखने में सहयोग लें और एक कमेटी बनाकर सभी गणमान्य लोगो का मोबाईल नंबर रखें. किसी तरह आपतिजनक या अपराधिक प्रर्विति के लोग तथा कोई भी अफवाह फैलने की सूचना मिलति है तो सिधे इसकी सूचना पूलिस द्वारा बनाये गये कंट्रोल रूम में 100 नंबर डायल कर जानकारी दें. पूजा व मोहर्रम को लेकर वाहन चेकिंग अभियान चलाने का निर्देश दिया गया.साथ ही कहा गया की पूजा पंडाल में दो द्वार बनाये जिसमें महिला व पुरूष अलग अलग प्रवेश माता का दर्शन कर सके जिससे की भीड़ पर नियंत्रण बना रहे.वहीं पूजा कमेटी के वोलेंटियर के अलावे भी स्थानिय लोग या एनसीसी कैडट तथा कॉलेज के छात्रों को भी शामिल करे सहयोग के लिए. पूजा पंडाल मे सीसीटीवी लगाने के साथ साथ बालटी में बालु व दो ड्रम पानी अव्शय रखें.बिजली व्यवस्था को सूचारू रूप से नियमतः एक बिजली आपरेर्टर रखें.तथा जनरेटर की सुविधा हमेशा रहे ताकी बिजली कटने पर तुरंत बिजली आ जाये. साथ ही दूर्गा पूजा व मोहर्रम पर सोशल मिडिया पर आने वाली सूचनाओं पर खास नजर रहेगी, इसलिए कोई वैसी आपतीजनक सूचना या झुठी अफवाह फैलने वाली सूचना पोस्ट ना करें जिससे की शांति व्यवस्था भंग हो. वहीं प्रतिमा विर्सजन की जानकारी के लिऐ सूचना पट्ट लगायें जिस पर की प्रतिमा विर्सजन की तिथि व समय अंकित हो.साथ ही यह निर्देश दिया गया है कि कहीं भी गड़बड़ी की सूचना मिलती है तो 107 भी दर्ज कर सकते है.बताया गया सूचना व जिले की हर गतिविधि पर नजर रखने व निपटने के लिए सभी जगह कंट्रोल रूम बनाया जायेगा.पुजा पंड़ाल में चिकित्सा व्यवस्था उपलब्ध कराने के साथ मेडिकल की टीम व एबुलेंश सेवा बहाल रखने का भी दिया गया निर्देश.और भी कई रणनिति तैयार की गई है.

वहीं जिला प्रशासन भी पूजा व मोहर्रम की हर गतिविधि पर नजर रखने के लिए बीडीयो रिकाडिंग की भी व्यवस्था की गई है.बैठक में उपायुक्त अरवा राजकमल, अपर उपायुक्त जयकिशोर प्रसाद, प्रोवेश्नरी आईऐस सह अपर समार्हता वसारत कयूम,एनडीसी कुमार नरेंद्र नारायण, एसडीओ सदर अनुमंडल दीपू कुमार, जगन्नाथपुर अनुमंडल एसडीओ इस्तियाक अहमद, चक्रधरपुर एसडीओ प्रदीप कुमार,एसपी अनिश गुप्ता नहीं होने के कारण मुख्यालय डीएसपी प्रकाश सोय, जगन्नाथपुर एसडीपीओ मनोज झा, चक्रधरपुर डीएसपी सकलदेव राम, किरूबुरू डीएसपी, तथा सभी प्रखंड़ के प्रखंड़ विकास पदाधिकारी व पुलिस इस्पेक्टर तथा सभी थाना के थाना प्रभारी उपस्थित थे.

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More