स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम के तहत नागरिकों के सहयोग से चल रहा है सफाई अभियान
जमशेदपुर। मानगो अधिसूचित छेत्र समिति द्वारा मानगो गुरुद्वारा के प्रवेश द्वार के आसपास नागरिक सहभागिता से साफ सफाई करवाई गयी।
गुरुद्वारा के आसपास के इलाकों में सफाई के बाद गुरुद्वारा रोड एवं बस्ती् की सफाई की गई । मौके पर लगभग एक सैकड़ा लोगो ने स्वच्छता शपथ ली और श्रमदान भी किया। इस सफाई अभियान में उत्तम चक्रवर्ती, रवि शंकर केपी ,दिलीप जयसवाल, मनोज कुमार, अनिल मोर्य, राकेश ठाकुर, एम डी कासिम सहित तमाम स्थानीय नागरिकों की सहभागिता रही ।
Comments are closed.