पकंज आनंद
समस्तीपुर जिले के राष्ट्रीय लोक समता के राष्ट्रीय वरिष्ठ उपाध्याय श्री शिव कुमार जी, डाक्टर फैज अली प्रदेश प्रवक्ता, अशगर अली प्रदेश महासचिव सह जोती जी युवा प्रदेश अध्यक्ष नविन सिंह जी श्री शितेशवर ठाकुरजी प्रदेश महासचिव मोहम्मद ताहिर
अरमान के साथ pc किया और समस्तीपुर जिलाध्यक्ष बेलला राजा के हमलावरों को गिरफ्तार करे ऐसा माग किया।साथ ही ये शिशमंडल समस्तीपुर sp से मुलाकात कर के हमलावरों को गिरफ्तार करने की माग करेंगे और ये शिशमंडल कल मुख्यमंत्री से मुलाकात करेगी ।इनके ऊपर हमला 18/9/17 को हुआ था जब ये अपने बहन को परीक्षा दिला कर वापस घर जा रहे थे।हमला के समय का वीडियो हमे किसी से प्राप्त हुआ है।
Comments are closed.