जमशेदपुर।
जमशेदपुर अधिसुचीत क्षेत्र समिती में बुधवार को अलग अलग कार्यों के लिए किए जा रहे टेंडर दौरान जमकर हंगामा हुआ।इस दौरान एक संवेदक के द्वारा पिस्टल भी लहराया गया। वही संविदा के दौरान पिस्टल निकालने का मामला के बाद जिला प्रशासन काफी गंभीर हो गया है। और पिस्टल चमकाने वाले संवेदक पर एफ आई आऱ भी दर्ज कराने की तैयारी जिला प्रशासन के द्वारा की जारही है।
वही टेंडर प्रक्रिया खत्म होने के बाद संवेदक अलग अलग खेमों मे बंटकर इस टेंडर को रद्द करने की मांग को लेकर उपायुक्त को ज्ञापन सौपा। वही दुसरी ओर एक संवेदक राजेश कुमार सिहं ने संजय ठाकुर एवं विधुत साह के खिलाफ टेंडर न डालने की घमकी की शिकायत पत्र उपायुक्त और एस एस पी से की गई।
23 कामों का डाला जाना था निविदा
इस संर्दभ मे बताया जाता है कि जमशेदपुर एन ए सी के द्वारा कुल 26 कामों की निविदा निकाली गई थी। जिसमे 23 कामों का आज टेंडर होना था। इस टेंडर में भाग लेने करीब 29 संवेदको नें भाग लिया। संवेदको ने जब टेंडर डालना शुरु किया। इसी दौरान टेंडर डालने के लेकर संवेदको के बीच बहस होने लगी। और इस हंगामा बढता देख किसी संवेदक के द्वारा वहा पर पिस्टल भी लहरा दिया गया। उसके बाद हल्ला सुनकर कार्यलय से बाहर निकल कर एस डी ओ ने अंदर आकर टेंडर डालने सभी संवेदको कहा।
संवेदको ने की एक दुसरे की शिकायत
वही टेंडर प्रक्रिया समाप्त होने के बाद सभी संवेदक उपायुक्त कार्यलय पहुचकर उपायुक्त को ज्ञापन देकर एक दुसरे की शिकायत की है। जहां ऑल झारखंड कॉन्ट्रेक्टर एसोसिएशन के बैनर तले संजय ठाकुर के द्वारा उपायुक्त को ज्ञापन सौपकर इस निविदा को रद्द करने की मांग की है।वही दुसरे गुट उस बैनर को फर्जी बताते हुए संजय ठाकुर की ही शिकायत उपायुक्त से की है। इन लोगो का कहना है कि सारे फसाद का जड़ संजय ठाकुर है।वही राजेंस कुमार सिहं नाम के संवेदक ने संजय ठाकुर और विधुत साह सहित अन्य पांच सात पर टेन्डर डालने के दौरान धमकी देने और झुठे मामलें मे फंसा देने से संबंधित शिकायत उपायुक्त और एस एस पी से की गई है।
पिस्टल निकालने वाले पर होगी एफ आई आऱ- एस डी ओ
इस संबंध मे एस डी ओ ने कहा कि टेंडर जमा करने के दौरान संवेदको मे वापस मे कहा सुनी हुई है। उन्हें जानकारी मिली है कि इस दौरान किसी संवेदक के द्वारा पिस्टल भी निकाला गया है। उन्होने कहा कि एन ए सी कार्यलय में लगे सीसीटीवी कैमरा को देखे जा रहे है। इस मामले में जो भी दोषी होंगे उस पर एफ आई आर दर्ज किया जाएगा
Comments are closed.