जमशेदपुर।
नवरात्र आरंभ होने के अवसर में मानगो युवाओं मंडली द्वारा आज शाम दाईगुटू बड़ा हनुमान मंदिर मे मंगलवार महाआरती का आयोजन किया गया जिसमें मानगो के अलावा जमशेदपुर महानगर के विभिन्न क्षेत्रों से युवा सम्मिलित हुए एवं आरती में हिस्सा लेकर आरती को भव्य रुप से सफल बनाया मौके पर भारतीय जनता युवा मोर्चा महामंत्री प्रेम दीक्षित से बात हुई उन्होंने बताया कि आरती का उद्देश्य आज के युवाओं को अपने सांस्कृति एवं धर्म के प्रति जागरुक एवं गठित करना है आरती का आयोजन राज मिश्रा द्वारा किया गया तथा धर्मवीर पांडे, आकाश पांडे, रोहित शर्मा, मृत्युंजय, जगदीश, सुधांशु, गोलू, कौशल, पवन मिश्रा, रोहित रॉय, अमर के सहित युवा मौजूद होकर कार्यक्रम को सफल किया।
Comments are closed.