लगभग 3000 लोगों ने लिया भाग
*डीसी, एसएसपी सहित जिले के कई अधिकारियों सहित टाटा स्टील और जुस्को के अधिकारियों ने सामूहिक दौड में लिया भाग
जमशेदपुर । पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत जेआरडी टाटा स्पोर्ट्स काम्पलेक्स परिसर में मंगलवार सुबह रन फाॅर झारखण्ड का आयोजन हुआ। इस सामूहिक दौड को उपायुक्त श्री अमित कुमार, एसएसपी श्री अनूप टी मेथ्यू व जुस्को एमडी श्री आशीष माथुर ने संयुक्त रूप से झण्डा दिखाकर शुरु किया। इस मौके पर टाटा स्टील खेल विभाग के प्रमुख आशीष कुमार तथा अर्जुन अवार्डी बागीचा सिंह ने भी प्रतिभागियों की हौसला अफजाई की। उपायुक्त श्री कुमार ने उपस्थित नागरिकों से आह्वान करते हुये कहा कि राज्य के विकास में हर नागरिक को इसी तरह की एकजुटता दिखाते हुये अपनी अपनी भूमिका निभानी होगी। कार्यक्रम का समापन स्वच्छता शपथ और राष्ट्रगान के साथ किया गया। धन्यवाद ज्ञापन कार्यपालक मजिस्ट्रेट संजय कुमार ने किया।
Comments are closed.