19सितम्बर 2017 मँगलवार-
आज का पंचांग, विक्रम सँवत – 2074, शक 1939, बगँला -1424, हिजरी- 1439 ,पक्ष- कृष्ण
चौघडिया समय ( मगँल )
वार – शुभ ,लाभ और अमृत चौघडिया मे कोई भी काम करे ,
रोग – 07 :34 AM तक
उद्वेग- 9 :14 तक
चर- 10:52 तक
लाभ – 3:51 तक
अमृत – 12:31 तक
काल – 02:11 तक
शुभ- 15 :50 तक
रोग – 19:08 तक
ग्रह की स्थिति-
पर्व – त्योहार- आज ही अमावस का श्राद्ध होगा ,
तिथि – चतुर्दशी – 11 :16 तक , ( 19 / 9 /2017)
नक्षत्र – पूभा – 23 :36 तक
योग- साध्य – 14 :14 तक
करण- धूम्र
मेष – परिजनो की चिन्ता , अपनो के प्रति खर्च वढेगा , कोई आने वाला है , गरीब को कपडा दान करे
वृष – पुरी तरह सावधानी वरते , आरोप पत्यारोप से सावधान , धोखा हो सकता है ,
मिथुन – आर्थिक उन्नति , रोजगार के साधन बढेगे , प्र॔म सम्बन्ध की प्रगति होगी ,
कर्क-— शरीर पीडा , उलझन , लेन देन मे होशियार रहिए , दुध दान करे
सिह – अवसर वादिता का लाभ मित्र लेगे , बडी खरीदारी होगी , लाल वस्तु से फायदा है
कन्या – पुरव से लाभ , गृहनी को लाभ , छात्रो के लिए उचित अवसर मिलने वाला है ,
तुला – फायदे की गुँजाइस है शत्रु हावी होगे , स्वप्न से भी परेशान होगे
वूश्चिक — फिजूलखची मे न पडिए,वाद विवाद की समम्भावना है. अपनो से दुरियाँ वढेगी ,
धनु — उन्नति के अवसर मिलेगे अनुकूल समय का लाभ मिलेगा , यश पद मिलने वाली है ,
मकर —परिजनो को मदद करेगे , भाग दोड बढेगी , शरीर पीडा की सँमम्भवना है , बडी खरीदारी होगी ,
कुम्भ –— काम मे उन्नति , रोजगार के अवसर मिलेगा , मन मे उत्साह और उँमग बना रहेगा ,सभी तरह की सफलता मिलेगी ,
मीन – भाई वहनो से सहयोग मिलेगा , अनाज का दान करे , बाधाँए छूटेगी, शुभ समाचार, मिलेगा ,
Comments are closed.